
Anupama: राही को शादी से पहले रोमांस पड़ेगा भारी, फिर उठेंगे अनुपमा की परवरिश पर सवाल
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड सीरियल में काफी नाटकीय मोड़ लेकर आने वाला है। अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच जब रिश्ता जुड़ने जा रहा है तब ऐसे में चीजें काफी संवेदनशील होती नजर आ रही हैं। मोटी बा की जिद पर प्रेम और राही शादी के बंधन में बंधने को तैयार तो हो जाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों परिवारों के बर्तावों और सोच में बदलाव आएगा। मेकर्स ने रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि मोटी बा फोन करके अनुपमा को खूब जली-कटी सुनाएगी।
प्रेम से मिलने कोठारी निवास पहुंची राही
होगा यह कि प्रेम कोठारी निवास में राही को बहुत मिस कर रहा होगा। लेकिन तभी उसे अपने कमरे में राही की आवाज सुनाई पड़ेगी। पहले तो उसे लगेगा कि यह उसका वहम है, लेकिन फिर उसे यह समझते देर नहीं लगेगी कि असल में राही उससे मिलने चोरी छिपे उसके कमरे में आ गई है। दर्शकों को राही और प्रेम का एक रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेगा लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा कि मोटी बा को तमाशे की वजह मिल जाएगी। दरअसल मोटी बा को यह बात हजम नहीं होगी कि प्रेम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है।
इंटीमेट पलों में पकड़े जाएंगे राही और प्रेम
वह जाकर प्रेम के कमरे की चाभी ले आएंगी और मन ही मन कहेंगी कि लाख बार कहा है कि बच्चों को कि दरवाजा अंदर से बंद ना किया करें। मोटी बा दरवाजा खोल देंगी और फिर उनके सामने जो नजारा होगा वह देखकर उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। वह प्रेम और राही को साथ में एक ही कमरे में चोरी छिपे रोमांस करते पकड़ लेंगी और हाहाकार मचा देंगी। मोटी बा गुस्से में लाल आंखों के साथ कृष्ण कुंज फोन करेंगी और अनुपमा को खूब जली-कटी सुनाएंगी। वह अनुपमा के दिए संस्कारों पर सवाल उठाएंगी।
राही की परवरिश पर सवाल उठाएगी मोटी बा
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मोटी बा अनुपमा से कहेंगी, "आपके घर परिवार में यह सब चलता होगा, हमारे यहां नहीं। शादी से पहले ससुराल काजल की कोठरी होता है। जिसमें लड़की जितना भी संभलकर आए, आने-जाने में दाग लग ही जाता है।" अब अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी और राही-प्रेम की लव स्टोरी में आगे कौन से ट्विस्ट आने बाकी हैं, इन सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: घर छोड़कर भाग जाएंगे अभीर और चारू! फिर आमने-सामने होंगे अभिरा-अरमान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # राही