
YRKKH Twist: पेट के बल गिरेगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट
3 days ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही प्रेग्नेंट है। वह आईवीएफ के जरिए अभिरा और अरमान के बच्चे को जन्म देने वाली है। अभी तक ये बात अरमान, अभिरा और रोहित के अलावा स्वर्णा को पता है। हालांकि, बहुत जल्द ये बात सबके सामने आ जाएगी। जब पौद्दार परिवार के सदस्यों को पता चलेगा कि रूही, अभिरा और अरमान की सेरोगेट है तब वे दंग रह जाएंगे।
दूसरा ट्विस्ट
गणगौर के दौरान, धमाका होगा। जब पौद्दार और गोयनका परिवार के सदस्य गणगौर के लिए जाएंगे तब अभिरा परेशान हो जाएगी। अभिरा को समझ आ जाएगा कि कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि, वह ये समझ नहीं पाएगी कि गड़बड़ क्या है। अभिरा खोज पड़ताल करना शुरू करेगी और तभी जोरदार धमाका होगा। बम के फटने से भगदड़ मच जाएगी।
तीसरा ट्विस्ट
भगदड़ की वजह से रूही को धक्का लगेगा और वह पेट के बल गिर जाएगी। रूही मदद के लिए आवाज लगाएगी, लेकिन शोर के कारण कोई भी उसकी आवाज सुन नहीं पाएगा।
चौथा ट्विस्ट
अचानक अभिरा और अरमान की नजर जमीन पर पड़ी रूही पर पड़ेगी। वह डर जाएंगे और रूही के पास जाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, भगदड़ की वजह से वह रूही तक पहुंच नहीं पाएंगे।
पांचवां ट्विस्ट
अभीर, कियारा को धाेखा दे रहा है। वह चारू के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहा है। अभीर, चारू के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक रिजॉर्ट बुक करेगा। पहले तो कियारा को लगेगा कि अभीर ने ये रिजॉर्ट उसके लिए बुक किया है, लेकिन जब अभिरा अकेला चला जाएगा तब कियारा उसका पीछा करेगी और ये जानकर दंग रहेगी कि उसकी बहन का उसके पति के साथ अफेयर चल रहा है।
ये भी पढ़ें: झनक को हुई जेल? सीरियल में नई एंट्री से आएगा कौन सा ट्विस्ट