YRKKH Twist: घर से भागेगी चारू, ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे 4 ट्विस्ट

YRKKH Twist: घर से भागेगी चारू, ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे 4 ट्विस्ट

8 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अभिरा और अरमान के बीच दूरियां और बढ़ेंगी। पहले रूही, अरमान और अभिरा के बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रही थी। वहीं अब विद्या, दोनों के बीच आएगी। सिर्फ विद्या ही नहीं, दक्ष और अभीर की वजह से भी दोनों के बीच टेंशन और गलतफहमियां बढ़ेंगी। पढ़िए आने वाले इन ट्विस्ट के बारे में।

अभिरा को मिलेगा सरप्राइज

अभीर, चारू और कियारा की वजह से अरमान और अभिरा के बीच टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में अरमान, दक्ष के साथ मिलकर अभिरा को सरप्राइज देगा। अभिरा खुश हो जाएगी। अरमान और अभिरा, दक्ष को अपने साथ ऑफिस लेकर जाएंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai twist yrkkh spoiler in hindi charu get married  with dev abhira armaan in shock reports YRKKH Twist: पौद्दार परिवार को 440  वॉट का झटका देगी चारू, नर्क

दक्ष को लगेगी चोट

अभिरा, दक्ष के साथ टाइम स्पेंड करेगी। इसी बीच, उसे कुछ काम याद आएगा। ऐसे में वह स्टाफ को दक्ष की जिम्मेदारी सौंपेगी और खुद काम करने चली जाएगी। अभिरा और दक्ष को ढूंढते हुए जब अरमान, अभिरा के केबिन में आएगा तब वह दक्ष को अकेला देख भड़क जाएगा। वह अभिरा पर चिल्लाने लगेगा और कहेगा कि उसकी लापरवाही की वजह से दक्ष को चोट लग गई।

अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काएगी विद्या

विद्या, अरमान के सिर की मालिश करेगी। अरमान, विद्या से कहेगा, ‘अभिरा को जिम्मेदार बनना पड़ेगा। पूकी भी आने वाला है।’ विद्या कहेगी, ‘अभिरा पूकी के साथ भी लापरवाह हुई ताे?’

घर से भागेगी चारू

टेली रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, चारू घर से भागने की कोशिश करेगी। कृष और अरमान, चारू को रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन चारू नहीं रुकेगी।

ये भी पढ़ेंAnupama 28 April: राही को मां के खिलाफ इस्तेमाल करेगी वसुंधरा, पराग नहीं इस शख्स से हारेगी अनुपमा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More