
YRKKH Twist: रूही से नहीं बर्दाश्त होगी अरमान-अभिरा की नजदीकियां, अभीर पर चाची-सा को होगा शक
7 days ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 16 अप्रैल: अरमान, रूही से बात करेगा। वह कहेगा, ‘तुम्हारी जिंदगी में खालिपन आ गया है न। तुम्हारा खालिपन मैं दूर करूंगा। मैं दक्ष को बाप का प्यार दूंगा। मैं तुम्हारा हाथा थामूंगा।’ इसके बाद अरमान, रूही को गले लगा लेगा। वह कहेगा, ‘रोहित को तो मैं रोक नहीं पाया रूही। मैं तुम्हे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।’ रूही इमोशनल हो जाएगी और अरमान को गले लगा लेगी। इसके बाद अरमान, रूही के माथे पर किस करेगा। कुछ देर बाद दिखाया जाएगा कि रूही सपना देख रही है।
रूही खबरा जाएगी। वह टेंशन में आ जाएगी और तभी अरमान आएगा। रूही, अरमान को वापस भेज देगी और कहेगी कि उसे आराम करना है। रूही, रोहित से माफी मांगेगी और कहेगी कि ये बस एक सपना था और कुछ नहीं। रूही, अरमान और अभिरा को फेस करने से डरेगी इसलिए अपने कमरे में ही रहेगी। रूही की गैरमौजूदगी में अरमान और अभिरा क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। रूही सोचेगी कि वह फोन पर किसी से बातें करेगी तो उसको ठीक लगेगा, लेकिन किसी के पास इतना टाइम नहीं होगा कि वो रूही के साथ गप्पे लड़ाए।
रूही सोचेगी कि वह कब तक अरमान से दूर भागेगी। वह अरमान और अभिरा के पास जाएगी। वह देखेगी कि अरमान और अभिरा एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। वह परेशान हो जाएगी और गुस्से में सामने रखा मिरर तोड़ देगी। मिरर की टूटने की आवाज सुनकर भागकर रूही के पास आ जाते हैं। इधर अरमान और अभिरा, रूही को संभालने में बिजी रहते हैं। उधर चाची-सा, अभीर को किसी लड़की के साथ देख लेती हैं।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: कृष जॉइन करेगा पौद्दार फर्म, अभिरा को स्पेशल सरप्राइज देगा अरमान