
YRKKH Spoiler: घर छोड़कर भाग जाएंगे अभीर और चारू! फिर आमने-सामने होंगे अभिरा-अरमान
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि गोयनका परिवार उस वक्त परेशान हो जाएगा जब पूरा घर छान मारने पर भी अभीर कहीं नहीं मिलेगा। उधर पौद्दार परिवार में भी हड़कंप मच जाएगा क्योंकि बहुत खोजने पर भी चारू नहीं मिल रही होगी। अभिरा को यह समझते देर नहीं लगेगी कि किसी वजह से शायद अभीर घर छोड़कर चला गया है।
पौद्दार और गोयनका हाउस में मचेगा हड़कंप
उधर पौद्दार परिवार में अरमान को अपनी बहन की फिक्र हो रही होगी और उसे समझ आ जाएगा कि शायद आर्यन इस बारे में कुछ जानता है। आर्यन बात छिपा नहीं सकेगा और जितना कुछ भी जानता है वो बता देगा। अरमान जब कहेगा कि आर्यन जब तुझे पता है तो तू बता क्यों नहीं रहा है? तब आर्यन अपने बड़े भाई से कहेगा, "मैंने चारू दीदी को अभीर से बात करते हुए सुना था। वो शायद उनसे मिलने गई होंगी।" हालांकि आर्यन ने यह बात अंदाजे से कही होंगी लेकिन अरमान इस पर ओवर रिएक्ट कर जाएगा।
अपने-अपने घरों से भाग जाएंगे चारू-अभीर
वह सीधा अभिरा से मिलने जा पहुंचेगा और उससे सवाल करेगा। जहां एक तरफ अरमान हमेशा की तरह गुस्से में गलत फैसला लेने जा रहा होगा वहीं अभिरा बहुत समझदारी और सूझबूझ से काम लेगी। अरमान गु्स्से में अभिरा से कहेगा, "अभिरा वो लड़का अभीर मेरी बहन के लायक ही नहीं है।" अभिरा कहेगी कि हमारे थोड़े से सपोर्ट से जो रिश्ता बच सकता है उसे तो बचा लेते हैं। लेकिन अरमान को बात समझ नहीं आएगी और वह कहेगा। अब तो प्यार पर गिव अप कर दो अभिरा?
अभिरा की वजह से बदलेगा अरमान का मन?
इसके बाद अभिरा जो जवाब देगी उसे सुनकर अरमान भी सोच में पड़ जाएगा। वह कहेगी मैं प्यार पर कभी गिव अप नहीं करेगी। मेरी जिंदगी में प्यार सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बड़ी ताकत है। क्या अभिरा की बातें सुनकर अरमान का मन बदल जाएगा? क्या वह अपनी बहन का रिश्ता अभीर के साथ जोड़ने के बारे में सोचेगा? क्या वह अपने और अभिरा के तलाक के बारे में फिर से सोचेगा? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को आगे कहानी में मिलेंगे। ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक के झूठ से उठेगा पर्दा, अर्शी की बात जानकर हैरान रह जाएगा परिवारGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# YRKKH # सीरियल