YRKKH के अरमान पौद्दार की आंख पर लगी चोट, रोहित पुरोहित की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पौद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित वर्क फ्रंट के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। रोहित अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी की झलकियां भी साझा करते रहते हैं। एक्टर की एक हालिया पोस्ट ने फैंस को काफी परेशान कर दिया। रोहित पुरोहित ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फैंस को बताया कि उनकी आंख पर चोट लग गई है। फोटो में पर कॉटन बैंडेज लगाते नजर आ रहे हैं।
'अरमान पौद्दार' के फैंस को हुई चिंता
रोहित पुरोहित की यह तस्वीर आते ही फैंस ने एक्टर को इस बारे में एक के बाद एक मैसेज करने शुरू कर दिए और कमेंट सेक्शन में उनसे यह सवाल करने लगे कि वह ठीक तो हैं। दरअसल रोहित पुरोहित की आंख पर आय ब्रो (भौंह) वाली जगह चोट लगी थी। तस्वीर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी तकलीफ में रहे होंगे। रोहित ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आंख बच गई बस। एक्टर की पत्नी शीना बजाज ने इंडिया फोरम के साथ बातचीत में रोहित की चोट के बारे में बताया।
कैसे लगी रोहित पुरोहित को चोट?
रोहित असल में टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग के दौरान या फिर सेट पर जख्मी नहीं हुए थे। असल में उन्हें यह चोट आम दिनचर्या के दौरान ही लगी। शीना बजाज ने इस बारे में बताया, "कार का बूट खुला हुआ था, और दुर्घटनावश उन्हें चोट लग गई। यह चोट ठीक-ठाक गंभीर थी।" शीना ने बताया कि वह पास ही थीं और यह देखने के लिए दौड़ीं कि क्या हुआ है। उन्होंने पहले तो रोहित पुरोहित को फर्स्ट एड दिया ताकि उस गहरे जख्म से खून बहना थोड़ा कम हो सके। एक्टर की वाइफ ने बताया कि रोहित अभी ठीक हैं।
YRKKH फैंस को दी यह खुशखबरी
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' देखने वाले फैंस को शीना ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक्टर शूटिंग के लिए सेट पर वापस भी लौट चुके हैं। बात सीरियल की करें तो रुपाली गांगुली से जुड़े एक विवाद के बढ़ने के बाद अनुपमा सीरियल की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है और इसी बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी के मामले में नंबर वन शो बन गया है। कहानी की बात करें तो अभी शो में कहानी अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी वाले ट्रैक पर आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Upcoming: नई झनक के बदले तेवर, सृष्टि को सभी के सामने सुनाएगी खरीखोटी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अरमान मलिक # लक्ष्य