YRKKH Upcoming: अभिरा लेगी पति अरमान से यह वादा, रूही के लिए देगी अपनी जान की कुर्बानी?
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर इस सीरियल में रूही और अभिरा की प्रेग्नेंसी को लेकर कहानी आगे बढ़ रही है। सीरियल ने पांच महीने का लीप लिया है और अब अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी को लेकर परिवार काफी फिक्रमंद रहने लगा है। चीजें पहले की तुलना में कई कॉम्पलिकेटेड होने लगी हैं। रूही डरी हुई अपने बच्चे की लिंग जांच करवाने निकली थी, लेकिन उसका एक्सीडेंट हो गया। अब आगे कही कहानी दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर रही हैं।
आज के एपिसोड में आएंगे ये ट्विस्ट
सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और रोहित रूही को लेकर हॉस्पिटल जाएंगे जहां उन्हें पता चलेगा कि रूही और उसके बच्चे को बचाने के लिए एक खास इन्जेक्शन चाहिए। अभिरा उसे लगाया जाने वाला इन्जेक्शन रूही को लगा देने के लिए कहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अभिरा की डिलीवरी को अभी वक्त है। चीजें अभी काबू में आने ही वाली होती हैं कि अभिरा को भी लेबर पेन शुरू हो जाता है। डॉक्टर अभिरा को भी OT में लेकर जाएंगे जहां पता चलेगा कि अभिरा की प्रीमैच्योर डिलीवरी होगी।
अभिरा मांगेगी अरमान से यह वादा
ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले अभिरा अपने पति अरमान से वादा लेगी कि अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है जिसमें डॉक्टर उसमें या उसके बच्चे में किसी एक को ही बचाए जा सकने की बात कहते हैं, तो ऐसे में वो बच्चे को चुने। अरमान यह सुनकर सुन्न पड़ जाता है और यह वादा करने से इनकार कर देता है। अब हालात ऐसे बनेंगे कि अभिरा को भी उस इन्जेक्शन की जरूरत है, लेकिन वो खास इन्जेक्शन तो पहले ही रूही को दिया जा चुका है। अरमान परेशान होगा और किसी भी सूरत में वह इन्जेक्शन अरेंज करने की कोशिश करेगा।
नए प्रोमो वीडियो में दिया गया यह हिंट
वह एक मरीज से विनती करके इन्जेक्शन ले भी आएगा, क्योंकि उसकी पत्नी को इस दवा की जरूरत अभी है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान और रोहित हॉस्पिटल में बेसुध बैठे होंगे और तभी डॉक्टर आएगा। दोनों ही जाकर डॉक्टर से रूही और अभिरा की तबीयत के बारे में पूछेंगे। लेकिन डॉक्टर उन्हें बताएगा कि एक को ही बचाया जा सका है। लेकिन किसे? इस सवाल का जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: मां की बातों में आकर अर्शी ने शुरू किया नया खेल, क्या जाल में फंस जाएगा अनिरुद्ध?