YRKKH Twists: रूही बनाएगी अभिरा के बच्चे को मारने का प्लान? लेकिन उससे पहले आएंगे कई ट्विस्ट
1 month ago | 5 Views
YRKKH Upcoming Twists: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं। दर्शकों को कुछ वक्त तक अभिरा और रूही की कमाल की दोस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अब रूही की अभिरा के प्रति नफरत ने एक नया रूप ले लिया है। पहले जहां अरमान की वजह से रूही अभिरा से नफरत करती थी, वहीं अब वह उससे इसलिए नफरत करती है क्योंकि उसे पता चल चुका है कि अभिरा असल में अक्षरा की बेटी है। खबर है कि यह नफरत अब एक अलग ही स्तर पर जाती नजर आ सकती है।
अभिरा से बढ़ेगी रूही की नफरत
चारु की शादी को लेकर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच अब रूही को यह पता चल चुका है कि अभिरा प्रेग्नेंट है। पहले जहां विद्या और परिवार की बाकी सदस्यों की जली-कटी सुन रही अभिरा को अब अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अभिरा ने यह सच अपने पति अरमान को तो बता दिया कि वह प्रेग्नेंट है और रिस्की प्रेग्नेंसी के बावजूद वह इस बच्चे को रखना चाहती है, लेकिन मुश्किल वहां से शुरु हुई जब रूही को पता चल गया कि उसके साथ-साथ उसकी बहन भी जल्द ही मां बन सकती है।
सीरियल में आने वाले हैं कई ट्विस्ट
रूही जो कि अपनी बहन अभिरा से नफरत करती है, वो अब उसके बच्चे को दुनिया में नहीं आने देना चाहती। रूही के पास अभिरा से नफरत करने की दो वजहें हैं। पहली तो यह कि अभी तक जो अटेंशन और प्यार उसे मिल रहा था वो अभिरा को मिलने लगेगा, और दूसरी यह कि अभिरा अक्षरा की बेटी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूही अपनी बहन अभिरा के बच्चे को कोख में ही मार देने का प्लान बनाएगी। लेकिन उससे पहले कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न आएंगे जिसकी वजह से वह ऐसा करने का फैसला लेगी।
रूही के लिए नहीं घटेगी नफरत
अभिरा और रूही एक सिचुएशन में फंस जाएंगे जिससे बचाने की कोशिश में अरमान भी जख्मी हो जाएगा। इसके बाद अभिरा ना सिर्फ अपने पति अरमान का जान बचाएगी, बल्कि रूही को भी बचाएगी। रूही जो कि अपनी बहन से सख्त नफरत करती है, वो अभिरा को गले लगाएगी और खुश होगी कि उसने ना सिर्फ उसकी बल्कि उसके बच्चे की भी जान बचाई। सीरियल में दर्शकों को आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming: राही नहीं इस शख्स ने की है चोरी, अनुपमा की बेटी पर क्यों लगा आरोप?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#