YRKKH Twists: अरमान को घर छोड़ने से रोक लेंगी दादी सा! आखिरी पल में खेल जाएंगी ये गजब का दांव

YRKKH Twists: अरमान को घर छोड़ने से रोक लेंगी दादी सा! आखिरी पल में खेल जाएंगी ये गजब का दांव

2 months ago | 21 Views

YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस लंबे वक्त से अरमान और अभिरा की शादी का इंतजार कर रहे थे। अरमान और अभिरा की शादी रोकने के लिए रूही और दादी सा ने खूब जोर लगाया, लेकिन दोनों का प्यार फाइनली जीत ही गया। अरमान और अभिरा की शादी हुई, लेकिन दोनों का गृह प्रवेश इतना खराब होगा यह शायद ही किसी ने सोचा था। विद्या ने अभिरा के गृह प्रवेश पर उसकी उलटी आरती की और उन्हें आशीर्वाद देने की बजाए श्राप दिया कि वो कभी खुश नहीं रहेंगे।

अभिरा के गृह प्रवेश पर विद्या का घटियापन

विद्या ने अरमानअरमान से यह तक कह दिया कि तूने साबित कर दिया कि तू मेरी औलाद नहीं है, तूने साबित कर दिया कि तू सौतेला है। न्यू प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब किसी तरह रो कर और गिड़गिड़ाकर विद्या को मना तो लेगा, लेकिन इसके बाद विद्या उससे जो मांगेगी वो सुनकर सभी शॉक्ड रह जाएंगे। विद्या कहेगी कि मैं तुझे इस शर्त पर माफ करूंगी कि तू यहां से चला जाएगा। अरमान अपनी पत्नी अभिरा के साथ घर से जाने भी लगेगा। लेकिन इस नए प्रोमो के आगे क्या होगा इसके बारे में एक ताजा खबर है।

अरमान-अभिरा को जाने से रोक लेंगी दादी सा

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दादी सा अरमान को रोकने के लिए एक गजब का गेम खेलेंगी। क्योंकि विद्या किसी और की सुनेगी नहीं इसलिए कावेरी पौद्दार बीच में आएगी और अपनी चहेती बहू विद्या को लताड़ते हुए कहेगी कि वो घर और परिवार को तोड़ने का काम कर रही है। कावेरी पौद्दार विद्या को जमकर सुनाएंगी जिसके बाद वो रोती हुई वहां से चली जाएगी। इसके बाद अरमान और अभिरा वहीं दादी सा के सामने खड़े रह जाएंगे। लेकिन जाहिर है कि उनका विद्या के साथ रिश्ता सुधरा नहीं है।

शो में पॉजिटिव हो जाएगा रूही का किरदार

बात सीरियल की कहानी की करें तो बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि रूही जाकर अभिरा को मनाने की कोशिश करेगी। रूही का अचानक से बदला हुआ यह रूप देखकर अभिरा दंग रह जाएगी और वह उससे कहेगी कि ये ढोंग करना बंद कर दे। इस पर रूही बताएगी कि वो समझ चुकी है कि उसने अपने पति रोहित के साथ बहुत गलत किया है। वह कहेगी कि वो सच में खुद ही पहली बार अपने इस नए रूप से मिली है और जान चुकी है कि उसकी अरमान को पाने की कोशिश उसकी जिद के सिवा और कुछ भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: KBC 16: 22 साल के चंद्र प्रकाश बने इस सीजन के पहले करोड़पति, नहीं दे पाए 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More