YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा लीप, पंडित जी की भविष्यवाणी सुन भड़केगी रूही
1 month ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में तीन नए ट्विस्ट दिखाए जाएंगे। अभिरा को रूही के मंसूबों के बारे में पता चल जाएगा। अभिरा को पता चल जाएगा कि रूही उसके बच्चे से नफरत करती है। ऐसे में अभिरा, रूही से बात करेगी। अभिरा कहेगी, ‘तुम अपने दिल में मेरी मम्मा के लिए, मेरे लिए और मेरे छोटू बेबी के लिए इतनी नफरत लिए घूम रही हो कि तुमने उसका स्वेटर खराब कर दिया।’ जवाब में रूही कहेगी, ‘तभी तो हिसाब बराबर होगा। तुम भी तड़पोगी। बस अब ये तय कर लो कि तुम अपने बच्चे के लिए तड़पाेगी या फिर अपने…।’
पंडित जी की भविष्यवाणी
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित जी को पूजा के लिए घर बुलाया जाएगा। पंडित जी अभिरा और रूही के बच्चे के लिए पूजा करने के बाद भविष्यवाणी करेंगे। पंडित जी कहेंगे कि अभिरा लड़के को जन्म देगी और रूही लड़की को। ये बात सुनने के बाद रूही भड़क जाएगी। उसे गुस्सा आएगा। उसके मन में अभिरा के लिए नफरत और बढ़ जाएगी। वह अभिरा के बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि पौद्दार परिवार के वारिस का जन्म अभिरा के कोक से हो।
आएगा लीप
टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हिसाब से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच महीने का लीप आएगा। लीप के बाद सीधे अभिरा और रूही की गोदभराई दिखाई जाएगी। ये भी दिखाया जाएगा कि रूही के मन में अभिरा और उसके बच्चे के लिए जहर भर चुका है।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: रूही को पड़ेगा अभिरा का करारा थप्पड़! होने वाले बच्चे को लेकर कह गई ऐसी बात