YRKKH Twist: रूही के सामने आएगा अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच, अक्षरा की बेटी से गंदा बदला लेगा नीरज
1 month ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में खूब सारा तमाशा होगा। दरअसल, अभिरा और अरमान मिलकर पौद्दार परिवार के सामने नीरज का असली चेहरा एक्सपोज करेंगे। हालांकि, इतना सब होने के बावजूद फूफा-सा, चारू पर नीरज से शादी करने का दबाव डालेंगे। घर और अपने पिता की इज्जत बचाने की खातिर चारू, नीरज से शादी करने के लिए मान जाएगी। वहीं नीरज मन ही मन अभिरा से अपनी बेइज्जती का बदला लेने की प्लानिंग करेगा।
अभिरा से सवाल पूछेगी रूही
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रूही को पता चल जाएगा कि अभिरा प्रेग्नेंट है। वह अभिरा से बात करने जाएगी। अभिरा कहेगी, ‘ये क्या खींचा-तानी लगा रखी है रूही। मुझे केयरफुल रहना होगा क्योंकि…।’ रूही कहेगी, ‘क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो। अभिरा प्लीज ये ड्रामा बंद करो। मैं तुम्हारा सोनोग्राफ देख चुकी हूं।’ अभिरा घबरा जाएगी। रूही, अभिरा से सवाल पूछेगी। रूही पूछेगी, ‘पर ये बात तुम सबसे छीपा क्यों रही हो?’
अभिरा को फंसाएगा नीरज
इससे पहले की अभिरा, रूही की बात का जवाब दे, नीरज आ जाएगा। नीरज लाइटर की मदद से उस कमरे में आग लगा देगा जिस कमरे में रूही और अभिरा बात कर रहे होंगे। इतना ही नहीं, वह उस कमरे की सारी खिड़कियां भी बंद कर देगा। ऐसे में रूही और अभिरा फंस जाएंगी। दोनों का दम घुटने लगेगा और अभिरा बेहोश हो जाएगी। जब अरमान, अभिरा को ढूंढते-ढूंढते उस कमरे के पास पहुंचेगा तब वह उस कमरे में लगी आग को देख घबरा जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान, रूही और अभिरा में से किसको बचाएगा और इस घटना का रूही और अभिरा की प्रेग्नेंसी पर क्या असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: वनराज उर्फ सुधांशु पांडे ने बताई 'अनुपमा' छोड़ने की असली वजह, कहा- 'मेरी मेंटल हेल्थ...रोना आता था'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# येरिश्ताक्याकहलाताहै # अभिरा # रूही