
YRKKH Twist: ‘अभिरा मां बनने वाली है’, विद्या करेगी इस बात की अनाउंसमेंट, सीन क्रिएट करेंगे फूफा-सा
3 days ago | 5 Views
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया धमाका होने वाला है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, विद्या, दादी-सा और पौद्दार परिवार के अन्य सदस्यों के सामने इस बात की अनाउंसमेंट करेगी कि अभिरा मां बनने वाली है। विद्या कहेगी, ‘अभिरा मां बनने वाली है। भगवान ने मेरे अरमान और अभिरा की झोली भर दी है।’
विद्या की बात सुनकर रूही और रोहित परेशान हो जाएंगे। उन्हें समझ नहीं आएगा कि विद्या को ये बात किसने बताई? रोहित, अभिरा को कॉल करेगा और सारी बातें बताएगा। अभिरा और अरमान दंग रह जाएंगे। अरमान, रोहित से पूछेगी, ‘उन्हें ऐसा क्यों लगा कि अभिरा प्रेग्नेंट है।’ रोहित कहेगा, ‘मुझे कोई आइडिया नहीं है।’
इसके बाद हॉस्पिटल का सीन दिखाया जाएगा। फूफा-सा पैसों की मदद से हॉस्पिटल के प्यून को खरीद लेंगे। इतना ही नहीं, वह प्यून की मदद से अभिरा और अरमान की फाइल हासिल कर लेंगे। फूफा-सा को पता चल जाएगा कि रूही, अरमान और अभिरा के बच्चे की सेरोगे
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: खतरे में पड़ेगी अरमान की जान, भयानक सपने में बदलेगा यह जश्न
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"