YRKKH Twist: अरमान और अभिरा का झगड़ा करवाएगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे ये 4 ट्विस्ट

YRKKH Twist: अरमान और अभिरा का झगड़ा करवाएगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे ये 4 ट्विस्ट

3 months ago | 27 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में चार मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इन ट्विस्ट की शुरुआत जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड से होगी। जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब दादी-सा बाल गोपाल की आरती कर रही होंगी तब अचानक से कृष्ण बनी एक लड़की बाल गोपाल के पीछे आकर छिप जाएगी। दादी-सा उस बच्ची को देखकर भड़क जाएंगी और अभिरा को गुस्से से देखने लगेंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये बच्ची कौन है? ये पौद्दार हाउस कैसे पहुंची? इस बात की जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है। इस वीडियो में अरमान और अभिरा बच्ची का ध्यान रखते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए वीडियो।

दूसरा ट्विस्ट

रूही, अभिरा से नाराज है। जब से अभिरा ने अक्षरा का गाना गाया है तब से रूही, अभिरा को परेशान करने की कोशिश कर रही है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब रूही, अरमान और अभिरा के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करेगी। वह खुद को अरमान के साथ कमरे में बंद कर लेगी। जब ये बात अभिरा को पता चलेगी तब वह भड़क जाएगी। वह इनसिक्योर फील करने लगेगी और अरमान के साथ उसकी लड़ाई हो जाएगी।

तीसरा ट्विस्ट

बड़े पापा, अभिरा को अक्षरा की शादी का जोड़ा देंगे। हालांकि, ट्विस्ट तब आएगा जब रूही, अभिरा को अक्षरा के शादी के जोड़े में देखेगी।

चौथा ट्विस्ट

रूही ने अभिरा और अरमान के शादी के कार्ड प्रिंट करवाने दे दिए हैं, लेकिन रूही ने प्रिंटिंग प्रेस को अभिरा के माता-पिता के नाम नहीं दिए हैं। ऐसे में जब कार्ड आएंगे और उसमें अभिरा के माता-पिता का नाम नहीं होगा तब पौद्दार हाउस में खूब ड्रामा होगा।

ये भी पढ़ें: अनुपमा से सुधांशु पांडे के बाहर होने पर ‘बेटी’ चांदनी बोलीं- सेट पर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा क्योंकि...

#     

trending

View More