YRKKH Twist: दुल्हन की तरह सज-धजकर अरमान के सामने आएगी रूही, अभिरा को बुरी खबर देंगे फूफा-सा

YRKKH Twist: दुल्हन की तरह सज-धजकर अरमान के सामने आएगी रूही, अभिरा को बुरी खबर देंगे फूफा-सा

3 months ago | 23 Views

अरमान और अभिरा की शादी होगी या नहीं? ये सवाल इस वक्त ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ देखने वाले हर शख्स के मन में चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के प्रोमो में नया ट्विस्ट दिखाया गया है। एक तरफ, अभिरा दुल्हन की तरह सज-धजकर मंडप पर पहुंचती है और दूसरी तरफ, रूही, अरमान को अपने साथ लेकर चली जाती है। अब आगे क्या होगा? आइए बताते हैं।

रूही पर भड़केगा अरमान

अभिरा मंडप पर अरमान का इंतजार कर रही होती है। वहीं अरमान, रूही के साथ बहस कर रहा होता है। अरमान, रूही को दुल्हन के जोड़े में देख हैरान रह जाता है। अरमान, रूही से पूछता है कि वह दुल्हन की तरह तैयार क्यों हुई है और उसने उसे यहां क्यों बुलाया है? रूही, अरमान के सामने अपने दिल की बात रखती है। अरमान भड़क जाता है और दोनों में बहस होने लगती है।

फूफा-सा को जवाब देगी अभिरा

उधर फूफा-सा, अभिरा को बुरी खबर देते हैं। फूफा-सा कहते हैं, ‘अरमान शादी छोड़कर चला गया है। अब वो लौटकर वापस नहीं आने वाला है।’ अभिरा, फूफा-सा की बात पर विश्वास नहीं करती है। अभिरा कहती है, ‘जब तक अरमान मुझसे खुद नहीं कह देता कि वो मुझसे शादी नहीं करना चाहता है तब तक मैं किसी की नहीं सुनूंगी। अरमान आएगा।’

आगे क्या होगा?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान, रूही को अकेला छोड़कर अपनी अभिरा के पास आएगा। इतना ही नहीं, वह सबके सामने घुटनों पर बैठकर अभिरा को प्रपोज भी करेगा।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में होगा बड़ा तमाशा, अनिरुद्ध के अपने पिता से होगी बहस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More