YRKKH Twist: पौद्दार हाउस आकर खूब तमाशा करेगा नीरज, अभिरा देगी हर एक बात का मुंहतोड़ जवाब

YRKKH Twist: पौद्दार हाउस आकर खूब तमाशा करेगा नीरज, अभिरा देगी हर एक बात का मुंहतोड़ जवाब

1 month ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, एक तरफ फूफा-सा बड़े ही धूमधाम से चारू और नीरज की शादी करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चारू किसी बात से परेशान है। अभिरा और अरमान, चारू को रोता देख टेंशन में आ जाते हैं। वे चारू से उसके रोने के पीछे की वजह पूछते हैं। हालांकि, चारू उन्हें कुछ नहीं बताती है। चारू उनसे पौद्दार परिवार की इज्जत की खातिर शांत रहने का आग्रह करती है।

पौद्दार हाउस में होगा तमाशा

अभिरा और अरमान, चारू से कुछ नहीं कहते हैं। वे चारू की बात पर सोच-विचार करते हैं और नीरज से इस बारे में बात करने का प्लान बनाते हैं। हालांकि, नीरज से बात करने से पहले अभिरा और अरमान के सामने हैरान कर देने वाली बात आती है। उन्हें पता चलता है कि चारू की इस हालत का जिम्मेदार नीरज ही है। ऐसे में अभिरा, पौद्दार परिवार के सामने नीरज से सवाल पूछती है। नीरज भड़क जाता है।

भड़केगा नीरज

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, नीरज गुस्से में अभिरा पर चिल्लाना शुरू कर देता है। वह कहता है, ‘आप दोनों तो बहुत खुश होंगे न, हम दोनों के प्यार भरे पल का तमाशा बनाकर सबके सामने।’ अभिरा गुस्से में नीरज के गाल पर थप्पड़ जड़ देती है। अभिरा कहती है, ‘खबरदार! खबरदार जो अपनी गंदी जुबान से प्यार का नाम भी लिया तो। तुमने जो चारू के साथ किया उसे प्यार नहीं कहते हैं।’

आगे क्या होगा

इस घटना के बाद नीरज और चारू का रिश्ता टूट जाएगा। इतना ही नहीं, नीरज के पिता ने जो फूफा-सा के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था वो भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में फूफा-सा, अभिरा पर भड़क जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Anupama 27 Oct: अनुपमा का शाह परिवार को अल्टीमेटम, शो में होने वाली है नए विलेन की एंट्री?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More