YRKKH Twist: विद्या से दादी होने का हक छीनेगी कावेरी पौद्दार, अभिरा से अपना बच्चा मांगेगी रूही
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पौद्दार परिवार अभिरा और अरमान के बच्चे का धूमधाम से स्वागत करेंगे। वे अभिरा के साथ-साथ रूही को भी घर वापस ले आएंगे। इधर सब अभिरा और अरमान के बच्चे के साथ खेलने में व्यस्त रहेंगे। उधर रूही को होश आ जाएगा। रूही के होश में आने के बाद शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा।
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही को जब होश आएगा तब वह अभिरा से अपना बच्चा वापस मांगेगी। दरअसल, अभिरा को लगेगा कि रूही ने अपना बच्चा खो दिया है शायद इसलिए वह कोमा में चली गई है। ऐसे में अभिरा अपने बीएसपी (बेबी शर्मा पौद्दार) को रूही के पास रखती है। रूही कोमा में तो रहती है, लेकिन उसे अपने बच्चे के पास होने का एहसास हो जाता है। ऐसे में वह होश में आने के बाद अभिरा से अपना बच्चा मांगने लगती है। रोहित, रूही को बताता है कि ये उनका नहीं, अभिरा और अरमान का बच्चा है। उनका बच्चा तो इस दुनिया में आने से पहले ही भगवान के पास चला गया। रूही चौंक जाती है।
विद्या, काजल और मनीषा मिलकर अभिरा और उसके बच्चे के लिए चीज़ें बनाने लगते हैं और तभी दादी सा आती हैं। दादी सा, विद्या को अभिरा के बच्चे के लिए चीज़ें बनाने से रोक देती हैं। दादी सा कहती हैं कि बच्चे की दादी बनने से पहले विद्या को अभिरा और अरमान की मां बनना पड़ेगा। उसे उन्हें माफ करना पड़ेगा। जब तक वह उन्हें माफ नहीं करेगी तब तक वह उसे बच्चे की दादी कहलाने का हक नहीं देंगी।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: रूही को पड़ेगा अभिरा का करारा थप्पड़! होने वाले बच्चे को लेकर कह गई ऐसी बात