YRKKH Twist: शादी से पहले अरमान और अभिरा का होगा बहुत बड़ा झगड़ा, रूही के इरादों को भाप लेगा रोहित
3 months ago | 32 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अरमान-अभिरा और रोहित-रूही के बीच तनाव बढ़ेगा। दरअसल, दादी-सा शादी से पहले अभिरा के पास एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर जाएंगी। जब अभिरा कॉन्ट्रैक्ट पढ़ेगी तब वह भड़क जाएगी। वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर देगी और उसे फाड़कर फेंक देगी। अभिरा कहेगी कि वह पोद्दार परिवार की कठपुतली नहीं है। वह अपने करियर में आगे बढ़ाना चाहती है और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना चाहती है।
रूही पर नजर रखेगा रोहित
इसके बाद, इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान और अभिरा की बहस शुरू हो जाएगी। जब अरमान और अभिरा की बहस हो रही होगी तब रोहित, रूही के एक्सप्रेशंस पर गौर करने लगेगा। हालांकि, बात तब बिगड़ेगी जब बहस के दौरान अरमान के हाथ में चोट लग जाएगी और रूही भागकर फर्स्ट एड बॉक्स लेकर आएगी।
रूही की फीलिंग्स समझ जाएगा रोहित
इतना ही नहीं, रूही मौके का फायदा उठाएगी और अरमान के मन में अभिरा के खिलाफ जहर घोलने की कोशिश करेगी। वह अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि अभिरा उसके और उसके परिवार के लिए सही लड़की नहीं है। ऐसे में अरमान, रूही से साफ-साफ कहेगा कि उसे उसकी सलाह की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद भी रूही वहीं खड़ी रहेगी। ये सब देखने के बाद रोहित समझ जाएगा कि अरमान, रूही के पीछे नहीं पड़ा है, रूही, अरमान के पीछे पड़ी हुई है। रूही के मन में अभी भी अरमान के लिए फीलिंग्स हैं। अब क्या होगा?
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?
#