YRKKH Twist: दादी-सा का प्लान चौपट करेगी अभिरा, ढोल की थाप पर नाचते हुए पहुंचेगी पौद्दार हाउस

YRKKH Twist: दादी-सा का प्लान चौपट करेगी अभिरा, ढोल की थाप पर नाचते हुए पहुंचेगी पौद्दार हाउस

3 months ago | 29 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा लोन लिए बिना फंक्शन का आयोजन करेगी। जी हां, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा कोर्ट से घर वापस आएगी और सिर पर हिमाचली टोपी पहनकर ढोल की थाप पर नाचने लगेगी। वह नाचते-नाचते पौद्दार हाउस पहुंचेगी और सबको अपने पेंट हाउस में होने वाले शादी के फंक्शन के लिए इन्वाइट करेगी। दादी-सा हैरान रह जाएंगी। दादी-सा सबके सामने अभिरा से पूछेंगी कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए।

कहां से आए पैसे?

अरमान, दादी-सा की बात का जवाब देते हुए कहेगा, ‘लोन से! और कहां से आएंगे दादी-सा?’ अभिरा घबराने लगेगी क्योंकि अभिरा ने अरमान को दादी-सा की दी हुई धमकी के बारे में कुछ नहीं बताया है। वह कहेगी, ‘नहीं अरमान! लोन अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है। ये मेरे मम्मा पापा के पैसे हैं।’

इमोशनल हो जाएगी अभिरा

अभिरा इमोशनल हो जाएगी। वह कहेगी, ‘मिडिल क्लास पैरेंट्स कितने अजीब होते हैं। पापा लोग फटे पुराने जुते पहन-पहनकर अपना काम चलाते हैं। मम्मी लोग दिवाली पर पुरानी साड़ियों से काम चलाती हैं। नए कपड़े, नए जुते तो वो लोग अपने बच्चों के लिए लेते हैं और अगर कुछ पैसे बच जाते हैं तो वो उन्हें भी अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए सेव कर देते हैं। मेरी मम्मा ने भी किए थे।’

उतर जाएगा दादी-सा का चेहरा 

अभिरा आगे कहेगी, ‘ट्रिप्लिंग अंकल ने मुझे बताया कि मेरी मम्मा मेरे फ्यूचर के लिए हर महीने कुछ पैसे इनवेस्ट करती थी जो अब जाकर मैच्योर हुए हैं।’ दादी-सा परेशान हो जाएंगी। याद दिला दें, दादी-सा ने अभिरा को धमकी दी थी कि अगर वो कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेगी तो वो उसके लोन की गारंटी नहीं देंगी।

ये भी पढ़ें: बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

#     

trending

View More