YRKKH Twist: एक-दूसरे पर प्यार लुटाएंगे अभिरा और अरमान, बी नानू के साथ डांस करेंगी दादी-सा
1 day ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के क्रिसमस सेलिब्रेशन में बहुत सारी मस्ती होगी। दरअसल, अभीर, पौद्दार्स से बचने के लिए सांता क्लॉज बनकर पार्टी में आएगा। वह पहले सबको गिफ्ट्स देगा और फिर चुपके से ड्रिंक्स में शराब मिला देता है। जब ये ड्रिंक्स पौद्दार और गोयनका परिवार के लोग पीते हैं तब वे नशे में धुत हो जाते हैं। वे सारी दुश्मनी भूलकर साथ डांस करने लगते हैं।
हैरानी तब होती है जब दादी-सा और मनीष गोयनका शिकवे-शिकायतें भूलकर साथ डांस करने लगते हैं। इतना ही नहीं, वे अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी डांस करने पर मजबूर करते हैं। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभीर शराब पीने की वजह से खुदको संभाल नहीं पाता है। ऐसे में चारू, अभीर की मदद करती है। चारू, अभीर को उसके रूम तक लेकर जाती है।
जब चारू, अभीर के कमरे में होती तभी उसे बाहर से संजय की आवाज सुनाई देती है। एक तरफ, वह संजय की आवाज सुनकर परेशान हो जाती है। दूसरी तरफ, अभीर चुप होने का नाम नहीं लेता है। अभीर, चारू से पूछता है कि क्या वह आज रात उसके साथ उसके कमरे में रहने का प्लान बना रही है? चारू को मजबूरी में अपने हाथ से अभीर का मुंह बंद करना पड़ता है।
जब चारू को पता चलता है कि संजय वहां से चला गया है तब वह अभीर की तरफ देखती है। वह देखती है कि अभीर उसे एक टूक देख रहा है। वह एक पल के लिए अभीर की तरफ प्यार से देखती है और फिर वहां से भाग जाती है।
अभिरा और अरमान भी नशे की हालत में एक-दूसरे पर प्यार लुटाने लगते हैं। अभिरा, अरमान के साथ उसके कमरे में सोती है। सुबह जब अभिरा को होश आता है तब वह हैरान रह जाती है और अरमान से लड़ने लगती है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : सारा अरफीन ने करण वीर मेहरा के खिलाफ एक्शन लेने की दी धमकी, कहा- उसने मुझे...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल