YRKKH Twist: जमकर नाचेंगे अभिरा और अरमान, हॉस्पिटल से आएगा एक कॉल और गम में बदल जाएंगी खुशियां

YRKKH Twist: जमकर नाचेंगे अभिरा और अरमान, हॉस्पिटल से आएगा एक कॉल और गम में बदल जाएंगी खुशियां

2 months ago | 5 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत जल्द चारू और नीरज की सगाई का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में पूरा पौद्दार परिवार शामिल होगा। अरमान और अभिरा भी इस जश्न का हिस्सा बनेंगे। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अरमान, अभिरा के साथ चारू और नीरज की सगाई वाले दिन खूब डांस करेगा। हालांकि, जश्न के बीच जैसे ही हॉस्पिटल से कॉल आएगा अरमान और अभिरा टूट जाएंगे। वे दोनों साथ बैठकर फूट-फूटकर रोने लगेंगे।

अबॉर्शन का फैसला

दरअसल, जब अरमान और अभिरा, चारू और नीरज की सगाई के फंक्शन में डांस कर रहे होंगे तब अभिरा के फोन पर हॉस्पिटल से कॉल आएगा। वे अभिरा को बताएंगे कि उन्होंने उसके अबॉर्शन के लिए कल सुबह 9 बजे का अपॉइंटमेंट बुक किया है। अरमान, अभिरा के हाथ से फोन ले लेगा और कहेगा, ‘ठीक है हम कल सुबह नौ बजे पहुंच जाएंगे’। अभिरा इमोशनल हो जाएगी। वहीं अरमान वहां से चला जाएगा। अरमान के जाने के बाद अभिरा कहेगी, ‘चाहे जाे हो जाए…आपको मम्मा से कोई अलग नहीं कर सकता।’

दादी-सा रोकेंगी अभिरा का अबॉर्शन?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिरा, अपने आपको कमरे में लॉक कर लेगी। इतना ही नहीं, वह अलमिरा के अंदर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगेगी। अरमान, अभिरा को ढूंढते-ढूंढते वहां तक पहुंचेगा और फिर अभिरा को रोता देख खुद भी रोने लगेगा। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में दादी-सा को अभिरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल जाएगा और वह अभिरा का अबॉर्शन नहीं होने देंगी। हालांकि, अभी तक इस अपकमिंग ट्विस्ट की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राही के लौटते ही होगा बड़ा तमाशा, पाखी और डॉली ने शुरू की पैंतरेबाजी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # अभिरा    

trending

View More