YRKKH Twist: शादी से पहले होगी बहुत बड़ी दुर्घटना, बदल जाएगी अभिरा और अरमान की जिंदगी
3 months ago | 35 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान की शादी से पहले बहुत सारे ट्विस्ट आएंगे। दरअसल, रूही नहीं चाहती है कि अरमान और अभिरा की शादी हो। ऐसे में वह पौद्दार परिवार के इमोशंस का इस्तेमाल कर अभिरा और अरमान की शादी रोकने की हर सम्भव कोशिश कर रही है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसा होगा कि खुद रूही परेशान हो जाएगी।
शादी करने से मना कर देगी अभिरा
इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने के बाद उसपर साइन करने से मना कर देगी। ऐसे में दादी-सा, अभिरा को धमकी देंगी। दादी-सा कहेंगी कि अगर उसने साइन नहीं किया तो वो लोन के लिए दी गई अपनी गैरंटी वापस ले लेंगी। अभिरा हैरान रह जाएगी। वह सोचने समझने के बाद अरमान से शादी करने से इनकार कर देगी।
होगी दुर्घटना
अरमान, अभिरा काे समझाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि वे दोनों कभी अलग होंगे ही नहीं इसलिए इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर लेते हैं। लेकिन अभिरा, अरमान की बात नहीं मानेगी। ऐसे में अरमान बहुत गुस्से में घर से बाहर निकलेगा और इसका नतीजा ये होगा कि उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। अरमान के सिर पर बहुत गहरी चोट लगेगी और पौद्दार परिवार वाले इसका सारा दोष अभिरा पर मढ़ देगा। एक तरफ, अभिरा को परिवार की नजरों में गिरता देख रूही को खुशी भी होगी और दूसरी तरफ, अरमान को हॉस्पिटल के बिस्तर पर पड़ा देख वह पागल भी हो जाएगी।
रोहित का प्लान
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां सब लोग अभिरा और अरमान में बिजी रहेंगे। वहीं रोहित, रूही पर नजर रखेगा। वह रूही का प्लान समझ जाएगा। वह अरमान के साथ हाथ मिलाएगा और रूही को सबके सामने एक्सपोज करेगा। फिर? आगे क्या होगा? क्या रूही को पौद्दार हाउस से निकाल दिया जाएगा? ये सब जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Anupama 3 Sept: फिर से अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा, लीला लेगी आशा भवन में रहने का फैसला!
#