YRKKH: अरमान और अभिरा को साथ लाएगा ये शख्स, फूटबॉल मैच में होगा नया धमाका

YRKKH: अरमान और अभिरा को साथ लाएगा ये शख्स, फूटबॉल मैच में होगा नया धमाका

5 hours ago | 5 Views

अभिरा के कॉलेज में न्यू ईयर और क्रिसमस की छुट्टियां लग जाएंगी। ऐसे में अरमान, अभिरा के आस-पास रहने का बहाना ढूंढेगा। वह सुरेखा के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग करेगा। सुरेखा, अरमान को बताएगी कि अभीर का जयपुर में कॉन्सर्ट है ऐसे में गोयनका परिवार और पौद्दार परिवार का जयपुर में मिलन करवाया जा सकता है। अरमान मान जाएगा। अरमान, रोहित और चारू की मदद से दादी-सा को मनाने की कोशिश करेगा। उधर सुरेखा, अभिरा को इमोशनल ब्लैकमेल कर जयपुर चलने के लिए मनाएगी।

फेल हो जाएगा प्लान

एक तरफ अभिरा जयपुर जाने से मना कर देगी। वह सुरेखा को बताएगी कि जिस दिन जयपुर में कॉन्सर्ट है उस दिन वह एक वर्कशॉप अटेंड करने दिल्ली जा रही है। दूसरी तरफ दादी-सा, अरमान के प्लान पर पानी फेर देंगी। दादी-सा कहेगी कि उन्हें पता है कि जयपुर में अभीर का कॉन्सर्ट है और वो जयपुर नहीं जाएंगी।

अरमान का प्लान बी

अरमान, अभिरा को मनाने के लिए दूसरा प्लान बनाएगा। वह फूटबॉल मैच ऑर्गनाइज करेगा। इतना ही नहीं, वह पौद्दार और गोयनका, दोनों परिवारों को फूटबॉल मैच के लिए मना भी लेगा। लेकिन, अभिरा मैच खेलने के लिए नहीं आएगी। इधर अरमान, अभिरा के न आने पर परेशान हो जाएगा। उधर अभिरा, अरमान के पास आने की जगह कहीं और चली जाएगी। अब आगे क्या होगा? क्या अरमान और अभिरा के बीच की दूरियां कम होंगी? क्या अरमान आठ दिनों में अभिरा को मना पाएगा? जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव हिन्दुस्तान।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा को हुआ बेटी राही पर शक, प्रेम के सामने आएगा उसका अतीत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More