YRKKH Spoilers: अरमान और अभिरा को एक करेगी रूही, नफरत में विद्या ने फिर पार की अपनी हद
2 months ago | 5 Views
YRKKH Spoilers: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया एपिसोड कुछ और नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल के दर्शकों ने जाने क्या-क्या संपने संजोए थे। हर फैन अभिरा और अरमान की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड था। लेकिन विद्या के श्राप और संजय की साजिशों ने सब खराब कर दिया है। अभिरा और अरमान का प्यारा रिश्ता लगातार खराब होता जा रहा है। अब तो अरमान ने ऑफिस में सबके सामने अपनी पत्नी को इनसल्ट करना भी शुरू कर दिया है।
विद्या ने लगा दिया अभिरा पर यह आरोप
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा जब रूही के मां बनने की खुशियां मना रही होगी तभी विद्या उस पर जलनखोर होने और रूही को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगा देगी। अभिरा विद्या के लगाए आरोपों से सन्न रह जाएगी। उसे बहुत दुख पहुंचेगा, लेकिन यह देखकर खुशी भी होगी कि पर-परदादा बनने की खुशी में मनीष पागल हुआ जा रहा है। विद्या भी घर में नए बच्चे का स्वागत करने को लेकर सुपर एक्साइटेड है। अभिरा विद्या से बात करने की कोशिश करेगी लेकिन वो मना कर देंगी।
संजय ने फिर भरा रूही के मन में जहर
उधर संजय को पता चल जाएगा कि अभिरा और रूही बहनें हैं। वह अरमान को धमकी देगा कि वो यह सच पच पौद्दार परिवार के सामने खोल देगा। जाहिर है कि अब संजय के पास अरमान को कंट्रोल करने की वजह भी है और ताकत भी। वह अरमान को भी ब्लैकमेल करेगा लेकिन साथ ही साथ जाकर रूही को यह सच बता देगा कि उसका अभिरा के साथ क्या रिश्ता है। रूही खुद को ठगा हुआ सा महसूस करेगी क्योंकि संजय यह बात उसे अपनी तरह से लाग-लपेटकर बताएगा। रूही याद करेगी कि अभिरा की वजह से उसकी मां को क्या कुछ झेलना पड़ा था।
अरमान और अभिरा को मिलाएगी रूही
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घाटस्थापना सेरेमनी के बाद रूही का मन बदल जाएगा वो अभिरा को अपनी बहन महसूस करने के साथ-साथ उसके लिए चीजें करने का भी सोचेगी। रूही अब जब जानती है कि उसका अभिरा के साथ क्या रिश्ता है तो वह किसी भी सूरत में अपनी बहन की जिंदगी में खुशियां भरना चाहती है। वह अरमान को और अभिरा को फिर से एक करने में अपनी जान लगा देगी। लेकिन बीच में उसे विद्या, दादी सा, संजय और भी ना जाने किस-किसके सवालों का सामना करना होगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: क्या लीप के बाद शो से कटेगा रूपाली गांगुली का पत्ता? बतौर लीड इस एक्ट्रेस की एंट्री पर चर्चा हुई तेज