YRKKH Spoiler: कावेरी को हटाकर विद्या बनेगी मुखिया, अभिरा-अरमान को मिलेगी यह गुड न्यूज
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में फैंस उस लीप का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद काफी कुछ बदल जाएगा। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल में अब पौद्दार परिवार में बढ़ते तनाव के इर्द-गिर्द घूम रही है। विद्या को अरमान का उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर अभिरा से शादी करना रास नहीं आया है। विद्या लगातार अभिरा और अरमान को नजरअंदाज कर रही है और उन पर तंज कस रही है। उसका रूही और रोहित को बहुत ज्यादा तवज्जो देना भी अरमान को खल रहा है। रूही के मां बनने की खुशी में पूरा पौद्दार परिवार जश्न मना रहा है और वहीं अभिरा-अरमान नजरअंदाज हो रहे हैं।
संजय की साजिशों का कौन बनेगा शिकार?
सीरियल में अभी तक दिखाया गया था कि संजय को यह सच पता चल चुका है कि रूही और अभिरा बहनें हैं। वो इस सच का इस्तेमाल करके अरमान को ब्लैकमेल करेगा। वह रूही के गुस्से की आग फिर सुलगाएगा और चीजें खराब करने की कोशिश करेगा। घाटस्थापना दिवस में अभिरा के प्रति सहानुभूति महसूस कर रही रूही अब वो वक्त याद कर रही है कि कैसे अक्षरा और अभिरा की वजह से उसकी मां को बहुत कुछ झेलना पड़ा था। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नवरात्रि सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और पौद्दार परिवार का हर सदस्य माता-रानी की पूजा कर रहा है।
रूही को गिरने से बचाएगी अभिरा लेकिन...
विद्या, रूही, अभिरा और सभी लोग तैयार होकर मंदिर जाएंगे। सभी ने अपने सिरों पर मटकी रखी होगी। औरतें सिर पर मटके रखकर मंदिर के लिए जाएंगी और उनके पति उनके पीछे-पीछे उनके सपोर्ट में चलेंगे। इस दौरान प्रेग्नेंट रूही का संतुलन बिगड़ जाएगा और वह गिरते-गिरते बचेगी। असल में रूही का पांव उसकी ही कॉस्ट्यूम में फंस जाएगा और सही मौके पर अभिरा उसे थाम लेगी। रूही को इस बात का अहसास होगा कि अभिरा उसकी फिक्र करती है। लेकिन विद्या इस बात को उल्टा ही समझेगी और अभिरा पर चिल्लाएगी।
कावेरी को हटा विद्या बनेगी घर की मुखिया
विद्या कहेगी कि अभिरा की वजह से रूही को चोट लग सकती थी। अभिरा का मन उदास हो जाएगा। लेकिन असली ट्विस्ट तो आगे आने वाला है। कावेरी पौद्दार को हटाकर विद्या घर की मुखिया बन जाएगी और सारी सत्ता उसके हाथ में होगी। विद्या परिवार की मुखिया बनने के बाद अभिरा को कमरे से निकाल फेंकेगी और उसका कमरा रूही को दे देगी। विद्या अभिरा और अरमान पर तंज कसेगी कि वो तो इस परिवार को एक वारिस तक ना दे सके। आगे कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा और अरमान को पता चलेगा कि वो माता-पिता बन सकते हैं और हॉस्पिटल से मिली रिपोर्ट्स में गड़बड़ थी।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद ये एक्टर तोषू बनकर मारेगा शो में एंट्री, अनुपमा की नाक में करेगा दमHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !