YRKKH Spoiler: विद्या-माधव को होगा इस बात का अहसास, कावेरी पौद्दार के साथ होगी तगड़ी बहस

YRKKH Spoiler: विद्या-माधव को होगा इस बात का अहसास, कावेरी पौद्दार के साथ होगी तगड़ी बहस

1 day ago | 5 Views

अरमान और अभिरा की जिंदगी पौद्दार परिवार से अलग होने के बाद पूरी बदल चुकी है। अब अरमान ने अपनी जिंदगी अपनी मां शिवानी और पत्नी अभिरा के नाम कर दी है और ना उसके पास कोई बड़ा नाम है और ना ही वो दौलत-शोहरत। कहानी में लगातार नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं जो दर्शकों को शो में रुझान बनाए हुए हैं और टीआरपी लिस्ट में यह शो लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। लेकिन रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल में आगे क्या कुछ होने वाला है? चलिए जानते हैं।

भावनाओं में बहने लगेंगे विद्या और माधव

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या पौद्दार हाउस में बहुत भावुक होने लगेगी क्योंकि उसे अपने बेटे अरमान की याद आ रही होगी। माधव को भी अपने जान से प्यारे बेटे की याद सता रही होगी और वह भी अरमान को याद कर रहा होगा। विद्या को इस बीच यह लगने लगेगा कि अगर उसने अपने बेटे को खो दिया तो कहीं अपने पति माधव को भी ना खो दे। वह सोचने लगेगी कि अगर सभी मिलकर कोशिश करें तो शायद अरमान को वापस पौद्दार हाउस में लाया जा सकता है। लेकिन उधर दादी सा बहुत अपसेट और नाराज होंगी।

अपने फैसले पर अड़ी रहेगी कावेरी पौद्दार

कावेरी पौद्दार को लगेगा कि विद्या बहुत कमजोर हो रही है और अरमान से जुड़े इमोशन्स को खुद पर हावी होने दे रही है। दादी सा इस बात पर अडिग रहेंगी कि वह अरमान को इस घर में नहीं बुलाने वाली हैं और ना ही उस लड़के को इस पौद्दार हाउस में वापस आने देंगी। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अपने बच्चे की बात को लेकर बहुत भावुक हो रहा होगा। शिवानी उसे सपोर्ट करने का वादा करेगी और कहेगी कि वह अपनी भावनाओं को दबाने का काम ना करे। मनीष भी कहेगा कि ठीक रहेगा अगर अरमान रो ले।

माधव और कावेरी के बीच होगी तगड़ी बहस

मनीषा दोनों (अभिरा और अरमान) की तकलीफ को समझेगी और हमेशा उनकी मदद करने और उनके साथ खड़े रहने का वादा करेगी। उधर कावेरी जब घर में लोगों की तलाश करेगी तो उसका पारा चढ़ जाएगा। माधव कहेगा कि कोई यहां रुकना नहीं चाहता था और वजह थी उनका बर्ताव। दोनों के बीच तगड़ी बहस होगी। माधव अपनी मां को जमकर सुनाएगा और उसे अहसास दिलाएगा कि उसने कैसे अभिरा के मां नहीं बन पाने के लिए उसे खरी खोटी सुनाई और उसके बांझ होने को लेकर उससे बहुत कुछ गलत कहा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: बर्थडे पार्टी में मनीषा पकड़ेगी यह जिद, रूही को मन मारकर करना पड़ेगा यह काम

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# येरिश्ताक्याकहलाताहै     # अरमान     # अभिरा    

trending

View More