YRKKH Spoiler: दादी सा नहीं ये दो लोग हैं असली विलेन! फिर तलवार की धार पर अभिरा का रिश्ता

YRKKH Spoiler: दादी सा नहीं ये दो लोग हैं असली विलेन! फिर तलवार की धार पर अभिरा का रिश्ता

20 hours ago | 5 Views

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी के मामले में सरताज बना हुआ है। कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का शो में रुझान बनाए हुए हैं। प्रेग्नेंसी वाले प्लॉट ने जहां लंबे वक्त तक दर्शकों को बांधे रखा वहीं अब अभिरा और अरमान के रिश्ते वाला प्लॉट कहानी की जान बना हुआ है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा करीब आने लगेंगे लेकिन एक नई मुसीबत उनके रिश्ते की दुश्मन बनती नजर आएगी।

अरमान कहेगा अभिरा के भाई से बातचीत

अभिरा जब कियारा से गुस्से और बेरुखी से बात कर रहा होगा और उससे दूर रहने को कह रहा होगा, तब अरमान यह सब देख लेगा। दरअसल कियारा अभीर से प्यार करती है लेकिन अभीर को वह खास पसंद नहीं है और वह उससे दूर रहने को कहता रहता है। अभीर को बार-बार कियारा के उसके इर्द-गिर्द मंडराना अच्छा नहीं लगता। अरमान अपनी बहन के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और जाकर अभीर से बात करने का फैसला करेगा। वह उससे कहेगा कि वह इस तरह का बर्ताव कियारा के साथ ना करे।

विद्या को हो जाएगी यह बड़ी गलतफहमी

अरमान कहेगा कि उसकी बहन सेंसिटिव है और बहुत मासूम है। तब अभीर कहेगा कि वो यह सब समझता है और ऐसा कुछ नहीं करेगा। लेकिन विद्या जब ये बातें सुनने की कोशिश कर रही होगी तो उसे बातचीत में सिर्फ आखिरी लाइन सुनाई पड़ेगी और इसी वजह से वह गलतफहमी का शिकार हो जाएगी। विद्या तब अभीर को गलत समझ लेगी और उसे लगेगा कि उसे लगेगा का अभीर ने कियारा के साथ कुछ गलत किया है। विद्या सबके सामने अभीर से सवाल करेगी और उसके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर देगी।

अरमान और अभिरा के बीच बिगड़ेगी बात

इन सारी चीजों के चलते फिर एक बार अभीर और मनीष जी के बीच दिक्कतें शुरू हो जाएंगी। अभीर को बहुत खराब लगेगा क्योंकि उसे सबके सामने बेइज्जत होना पड़ेगा। लेकिन तब अरमान सबके सामने आकर सफाई देगा कि वह बातचीत के दौरान अभीर से सिर्फ इतना कह रहा था कि वो कियारा के साथ रूडली बात ना करे। इसके बाद अभिरा को बहुत गुस्सा आएगा और वह अरमान से कहेगी कि विद्या सबके सामने अपनी गलती के लिए अभीर से माफी मांगें। लेकिन खबरों की मानें तो विद्या माफी नहीं मांगेगी जिसके चलते अरमान और अभिरा के बीच बात फिर बिगड़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: शुभांकर बोस को लगा झटका, मुसीबत में मदद करेगी झनक?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More