
YRKKH Spoiler: रूही के सपोर्ट में खड़ी होगी अभिरा, विद्या को होगा अपने परिवार पर गर्व
8 days ago | 5 Views
YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में कई ट्विस्ट आए हैं। रोहित और शिवानी की मौत के बाद अब कहानी रिश्तों और पारिवारिक समीकरणों को संभालने पर फोकस कर रही है। रोहित की अचानक हुई मौत के बाद अभिरा, रूही और अरमान एक दूसरे का सहारा बन चुके हैं। इसी के इर्द-गिर्द आने वाले एपिसोड में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
रूही के सपोर्ट में खड़ी होगी अभिरा
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा जब रूही को एक गुंबद के नीचे काफी बेसुध और तकलीफदेह हालत में देखेगी तो उसे इस बात का अहसास होगा कि रूही उसके पति रोहित की मौत के बाद कितनी तकलीफ में है। तब अभिरा यह कसम खाएगी कि वह इस मुश्किल वक्त में रूही को बिलकुल भी अकेला नहीं छोड़ेगी। रूही बहुत दर्द में होगी और तब अभिरा की बातें उसे थोड़ी राहत देंगी। लेकिन दक्ष अपनी फीलिंग्स को संभाल नहीं पाएगा और जोर-जोर से रोने लगेगा।
विद्या को होगा अपने परिवार पर गर्व
दक्ष को इस हालत में देखकर अभिरा, अरमान और रूही भी अपने इमोशन्स संभाल नहीं पाएंगे। हर कोई खुद को बेबस महसूस कर रहा होगा। हर कोई समझ रहा होगा कि रोहित के जाने ने उन्हें किसी ना किसी स्तर पर चोट पहुंचाई है। सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल रहने वाला है क्योंकि सभी लोग एक दूसरे का सहारा बनकर एक दूसरे के साथ खड़े नजर आएंगे। विद्या जब सभी बच्चों को इस तरह एकजुट होते देखेगी तो उसे बहुत खुशी होगी और कि इस तरह परिवार एक दूसरे के दर्द भर लेगा।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा पकड़ लेगी मोहित का झूठ, राही के हाथ लगेगा यह बड़ा सबूत