YRKKH Spoiler: अभिरा की जगह मंडप पर पहुंचेगी रूही, अरमान की शादी में होगा बहुत बड़ा तमाशा

YRKKH Spoiler: अभिरा की जगह मंडप पर पहुंचेगी रूही, अरमान की शादी में होगा बहुत बड़ा तमाशा

3 months ago | 38 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, रूही नहीं चाहती है कि अरमान और अभिरा की शादी हो। ऐसे में वह अरमान और अभिरा की शादी काे रोकने की हर संभव कोशिश करती है। हालांकि, जब उसकी हर कोशिश नाकामयाब हो जाती है तब वह मंडप पर अभिरा की जगह लेने का फैसला लेती है।

अभिरा के जैसा लहंगा बनवाएगी रूही

सोशल मीडिया पर रूही और अभिरा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रूही और अभिरा दोनों एक जैसी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक हैरान रह गए हैं। वह अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में रूही, अभिरा की जगह अरमान से शादी करने की कोशिश करेगी। हालांकि, दोनों की शादी होगी नहीं। रूही और अरमान की शादी रुक जाएगी और रूही का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।

किडनैप होगा अरमान?

कहा तो ये भी जा रहा है कि अरमान, दादी-सा और विद्या की मर्जी के बिना अभिरा के घर बारात लेकर जाएगा। लेकिन अभिरा के पास पहुंचने से पहले ही किडनैप हो जाएगा। अरमान को कोई और नहीं, बल्कि रूही किडनैप करवाएगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस ट्विस्ट की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान और अभिरा की शादी से पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में कौन कौन-से ट्विस्ट आते हैं।

ये भी पढ़ें: YRKKH: रोमित राज ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे भाई की शादी है, कन्फ्यूज हुए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More