YRKKH Spoiler: अभिरा के बच्चे को मौत के मुंह में धकेलेगी रूही, क्या रोहित-अरमान बचा पाएंगे जान?

YRKKH Spoiler: अभिरा के बच्चे को मौत के मुंह में धकेलेगी रूही, क्या रोहित-अरमान बचा पाएंगे जान?

1 month ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' को पछाड़ कर नंबर वन बन चुका है। टीआरपी लिस्ट में यह बड़ा बदलाव बीते कुछ वक्त से शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर लग रहे गंभीर आरोपों के बाद हुआ है। सीरियल के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि रूही और अभिरा को साथ में लेबर पेन होता है और क्योंकि रूही का एक्सीडेंट हो जाता है, इसलिए उसकी हालत ज्यादा ही सीरियस हो जाती है। हालांकि प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन्स के चलते अभिरा अपने बच्चे को खो देती है और रूही एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देती है। रूही का पति रोहित अपना बच्चा अपने भाई अरमान और अभिरा को देने का फैसला करता है।

पिछले एपिसोड में क्या-क्या दिखाया गया?

रोहित अपना बच्चा अरमान और अभिरा को दे देता है क्योंकि उसकी पत्नी रूही कोमा में जा चुकी है इस बच्चे को संभालने के लिए एक मां की जरूरत है। रोहित अपने भाई को समझाता है कि वह और रूही तो बाद में एक और बच्चा भी कर सकते हैं लेकिन अभिरा के मामले में केस अलग है। सीरियल में दिखाया गया कि अरमान इस बच्चे को ले लेता है लेकिन उसके मन में कहीं न कहीं इस बात का गिल्ट है कि उसका बच्चा नहीं बच सका और वह रूही के बच्चे को उससे दूर कर रहा है। अभिरा को इस बारे में कुछ भी पता नहीं होगा।

रूही करेगी अभिरा से बच्चा छीनने की कोशिश

अभिरा को क्योंकि इस बारे में कुछ नहीं पता है इसलिए वह इस बच्चे को अपना बच्चा मानकर उसकी फिक्र करेगी। पौद्दार परिवार घर में वारिस आने से बहुत खुश होगा, लेकिन उन्हें रूही की फिक्र भी होगी। बाद में पौद्दार परिवार एक पूजा आयोजित करेगा। जब रूही को होश आएगा तब वह कुछ ऐसा करेगी जो सभी के होश उड़ा देगा। वह जाकर अभिरा का बच्चा छीन लेगी। हालांकि रोहित और बाकी लोग उसे समझाएंगे कि उसका बच्चा नहीं रहा और यह अभिरा का बच्चा है। रोहित को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा और अभिरा को भी रूही के लिए बहुत दुख होगा।

अभिरा के बच्चे को मौत के मुंह में धकेलेगी रूही

अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को रूही की हालत देखकर बहुत दुख होगा और वह बच्चा उसे दे देने का का फैसला करेगी। हालांकि अभिरा को नहीं पता है जि जो बच्चा वो रूही को देने का सोच रही है, वो असल में उसका ही बच्चा है। अभिरा पौद्दार परिवार को बताएगी कि उसे बहुत खुशी होगी अगर उसका बच्चा रूही को भी मां कहकर पुकारे। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अपना बच्चा रूही को दे देगी लेकिन बाद में रूही अभिरा के बच्चे से अपने सभी रिश्ते तोड़ लेगी। वह बच्चे को कमरे में अकेले रोता पाएगी। अभिरा किचन में होगी और उसे बच्चे के रोने की आवाज नहीं आएगी। रूही देख लेगी कि बच्चा गिरने वाला है लेकिन वह उसे नजरअंदाज करेगी। रोहित और अरमान यह देख लेंगे और बच्चे को बचाने दौड़ेंगे। रोहित को यह देखकर बहुत दुख होगा कि रूही बच्चे के प्रति ऐसा निर्दयी व्यवहार कर रही है।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई शख्स की मौत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# YRKKH     # सीरियल    

trending

View More