YRKKH Spoiler: रूही को पड़ेगा अभिरा का करारा थप्पड़! होने वाले बच्चे को लेकर कह गई ऐसी बात
1 month ago | 5 Views
YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अभिरा मां बनने वाली है यह जानकर कावेरी की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब अरमान और दादी सा के अलावा पूरा परिवार भी यह बात जान जाएगा कि अभिरा मां बन सकती है। सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि कावेरी पौद्दार अभिरा और अरमान की घर वापसी कराएंगी और उनकी खुद आरती करने के बाद बताएंगी कि यह लड़की इस परिवार को एक वारिस देने वाली है।
कावेरी पौद्दार ने बदला परिवार का गणित
जहां एक तरफ परिवार के अधिकतर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, वहीं दूसरी तरफ विद्या, रूही और संजय के सीने पर सांप लोट जाएगा। कावेरी पौद्दार फिर एक बार फॉर्म में वापसी करती नजर आ रही हैं। विद्या को अब मजबूरी में बैकफुट पर आना पड़ रहा है, लेकिन वो डरते हुए अपनी बात कहने की कोशिश करेगी। तब कावेरी अपनी बात ऊपर रख देगी और विद्या को चुप होना पड़ेगा। लेकिन बावजूद इसके कि अभिरा मां बनने वाली है, विद्या ने अपने बेटे और बहू को माफ नहीं किया है।
अभिरा के बच्चे को दुश्मन मान बैठी है रूही
बल्कि अब उसे उनसे नफरत करने की एक और वजह मिल गई है कि अरमान ने अपनी मां से ऊपर अपनी पत्नी को चुना है। साथ ही साथ विद्या को यह भी लगता है कि अरमान और अभिरा ने उनसे सच छिपाया। इधर विद्या की अपने बेटे-बहू से नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है और उधर रूही भी मन ही मन अभिरा के बच्चे को अपने होने वाले बच्चे का दुश्मन मान बैठी है। वह कहेगी कि उसके साथ जो गलत हुआ वो वह अपने बच्चे के साथ नहीं होने देगी। लेकिन रूही सिर्फ यहीं तक नहीं रुकने वाली है।
रूही को पड़ेगा अभिरा का जोरदार तमाचा
रूही जब दादी सा को अभिरा के बच्चे के लिए स्वेटर बुनते देखेगी तो कहेगी कि इस सब पर उसके बच्चे का पहला हक है, और अगर यह प्यार और दुलार उसके बच्चे को नहीं मिला तो वह अभिरा के बच्चो को भी नहीं मिलने देगी। अभिरा अपनी बहन को यह सब बोलते सुन लेगी और उसे हैरानी होगी कि उसकी नफरत इतनी बढ़ती जा रही है। रूही कहेगी कि अगर गलत होगा तो दोनों के बच्चों के साथ होगा। वह कहेगी कि अभिरा को अपने बच्चे के लिए तड़पना पड़ेगा। यह सुनकर अभिरा गुस्से में रूही पर हाथ उठा देगी।
ये भी पढ़ें: Anupama 4 Nov: अनुपमा में बन रहा पेचीदा लव ट्राएंगल, माही को हो गया राही के बॉयफ्रेंड से प्यार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#