YRKKH Spoiler: अभिरा से माफी मांगेगी रूही, विद्या देगी अरमान को उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी सजा

YRKKH Spoiler: अभिरा से माफी मांगेगी रूही, विद्या देगी अरमान को उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी सजा

3 months ago | 27 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा। रूही की पौद्दार हाउस में वापसी होगी। जब अरमान और अभिरा शादी के बाद पौद्दार हाउस पहुंचेंगे तब वे रूही को देखकर दंग रह जाएंगे। रूही उनके पौद्दार हाउस में स्वागत करेगी। रूही को ये सब करता देख रोहित खुश हो जाएगा। उसके मन में उठ रहे सवाल खत्म हो जाएंगे। हालांकि, अभिरा का दिमाग खराब हो जाएगा।

रूही से बात करेगी अभिरा

विद्या के ड्रामे के बाद जब रूही, अभिरा को उसके कमरे में लेकर जाएगी तब अभिरा, रूही से बात करेगी। रूही, अभिरा से माफी मांगेगी। अभिरा को समझ नहीं आएगा कि रूही सच में बदल गई है या फिर से कोई खेल खेल रही है। वह रूही से सवाल पूछेगी। ऐसे में रूही, अभिरा को बताएगी कि इस पूरे ड्रामे की वजह से उसे प्यार का असली मतलब समझ आया है। अभिरा, रूही को माफ कर देगी।

विद्या की शर्त

सिर्फ अभिरा ही नहीं, विद्या भी अरमान को माफ कर देगी। अरमान के गिड़गिड़ाने के बाद विद्या शांत हो जाएगी और अरमान को माफी देने के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि, वह अरमान को माफ करने से पहले उसके सामने एक शर्त रखेगी। वह कहेगी कि वह उसे इस शर्त पर माफ करेगी कि वह इसी वक्त अभिरा के साथ पौद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा। अभिरा, अरमान के लिए विद्या से लड़ने लगेगी। वहीं अरमान, विद्या की शर्त मान लेगा। वह अभिरा के साथ पौद्दार हाउस छोड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming Twists: सागर-मीनू करेंगे भागकर शादी, बहन मारेगी तोषू के सिर पर जूता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More