
YRKKH Spoiler: अभिरा बनाएगी पूजा में जाने का प्लान, कावेरी पौद्दार से झूठ बोलेगी रूही
6 days ago | 5 Views
YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। शिवानी और अभिरा अरमान को यह समझाने की कोशिश करेंगी कि उसे विद्या को एक मौका और देना चाहिए। शिवानी समझाएगी कि क्या पता विद्या को माफ करके उसके दिल का मैल भी निकल जाए, लेकिन अरमान किसी की नहीं सुनेगा। अगली सुबह अरमान और अभिरा शहर से बाहर रूही और रोहित से मिलने पहुंचेंगे। अभिरा कहेगी कि अभी उसे किसी तरह का स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए।
रूही से फाइल छीन लेंगी कावेरी पौद्दार
तब रूही सरोगेसी के कागज अभिरा को देते हुए कहेगी कि सबसे पहले तो तुम मेरा यह सबसे बड़ा स्ट्रेस अपने पास रख लो। क्योंकि ये कागज अगर पौद्दार हाउस में किसी के हाथ लग गए तो तूफान आ जाएगा। लेकिन उन्हें नहीं पता होगा कि संजय दादी सा को लेकर वहां पहुंच गया है। दादी सा रूही के हाथ से ये फाइल छीन लेंगी और कहेंगी कि ऐसा क्या लिखा है इस फाइल में? जब कोई कुछ नहीं बोलेगा तो कावेरी पौद्दार खुद ही यह फाइल खोलकर पढ़ने का फैसला लेंगी लेकिन तभी रूही उनसे यह फाइल छीन लेगी।
रूही बोलेगी कावेरी पौद्दार से यह झूठ
रूही यहां पर झूठ बोलने का फैसला लेगी और कावेरी पौद्दार से कहेगी कि रोहित ने अपनी प्रॉपर्टी अरमान और रूही के नाम करने का फैसला किया है। यह सुनते ही कावेरी बिदक जाएगी और भड़क उठेगी। रूही तब कहेगी कि रोहित एक भाई होने का फर्ज निभा रहा है। तब कावेरी कहेगी कि अरमान के खुद ही घर से जाने का फैसला किया था। सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब पूजा हो रही होगी तो अरमान और अभिरा को दुख होगा कि वो अपने बच्चे के लिए हो रही पूजा में नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रूही बनाएगी पूजा में जाने का कड़क प्लान
रूही और रोहित एक दो बार पूजा रुकवाएंगे लेकिन फिर उन्हें समझ आ जाएगा कि वो देर तक ऐसा नहीं कर पाएंगे। उधर अरमान और अभिरा भी यह सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि उनके बिना पूजा का कोई मतलब नहीं होगा। तब अभिरा एक कमाल का प्लान बनाएगी और ढोल नगाड़े लेकर इस पूजा में पहुंच जाएगी। रूही और रोहित दोनों को पहचान जाएंगे लेकिन संजय दोनों को नहीं पहचान सकेगा।
ये भी पढ़ें: Anupama 23 March: राही-प्रेम के घर जा धमकेगा गौतम, जेल में अनुपमा को मिलेगी राघव की डायरी