YRKKH Spoiler: मनीषा पर फूटेगा कावेरी का गुस्सा, रोहित रखेगा अभिरा के बच्चे का नाम
1 month ago | 5 Views
कहानी में पांच महीने का लीप लाने के बाद टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। पहले जहां अरमान और अभिरा की शादी वाले प्लॉट ने फैंस को बांधे रखा वहीं अब प्रेग्नेंसी और डिलीवरी वाले ट्रैक के बाद से दर्शकों का ध्यान शो पर लगातार बना हुआ है। सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा कोच के सामने आर्यन की तारीफ करेंगी लेकिन उसे तब शॉक लगेगा जब कोच बताएंगे कि आर्यन को शराब के साथ पकड़ा गया है। आर्यन की पढ़ाई के बारे में परेशान होते हुए कोच पौद्दार परिवार से मामले में दखल देने को कहेगा।
मनीषा पर फूटेगा कावेरी पौद्दार का गुस्सा
मनीष जब आर्यन से इस ग्लास के बारे में सवाल करेगा तो मनोज बीच में आ जाएगा और कहेगा कि यह ग्लास उसका है। यह सुनकर मनीषा शॉक्ड रह जाएगी क्योंकि उसे अपने पति की शराब की लत और उसके बेरोजगार होने की वजह से पड़ रहे असर के बारे में पता चलेगा। मनीषा जब इस बारे में सवाल करेगी तो आर्यन यह बात मानेगा कि उसने मनोज के बर्ताव से प्रभावित होकर तनाव में शराब पीने का फैसला किया था। आर्यन कहेगा कि वह पहले ही यह बात बताना चाहता था लेकिन सच कहने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
रूही को मिलेगा अभिरा को घेरने का मौका
उधर कावेरी का पारा चढ़ जाएगा और वह मनीषा को इस सबके लिए जिम्मेदार ठहराएगी। वह कहेगी कि मनीषा के ध्यान नहीं रखने की वजह से मनोज और आर्यन गलत रास्ते पर जा रहे हैं। तनाव बढ़ता देख अभिरा मनीषा का सपोर्ट करेगी और कहेगी कि उन्हें मामला खुद हैंडल करना चाहिए। वहीं रूही इस सबका ठीकरा अभिरा पर फोड़ देगी और कहेगी कि उसकी वजह से मनोज और आर्यन को दिक्कत हुई है। वह अभिरा पर मनोज का केबिन छीन लेने का भी आरोप लगा देगी जिसके माहौल और बिगड़ेगा।
रोहित रखेगा अभिरा-अरमान के बच्चे का नाम
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कावेरी पौद्दार अभिरा और अरमान के बच्चे के लिए नामकरण संस्कार करवाएंगी। वह नहीं चाहतीं कि बच्चे को अब बार-बार अलग-अलग नामों से पुकारा जाए। पंडित जी आएंगे और पूजा की तैयारियां होंगी। नाम रखने के वक्त सब चाहेंगे कि बच्चे का नाम अभिरा और अरमान के नाम का मेल हो, लेकिन आखिर में नाम रखने का मौका अरमान को दिया जाएगा। लेकिन आखिर में रोहित ही बच्चे का नाम चुनेगा और वह उसे अगस्त्य नाम देगा। अरमान को राहत की सांस आएगी और रोहित भी खुश होगा कि वो अपने बच्चे का नाम रख सका।
ये भी पढ़ें: पारस कलनावत ने भी छोड़ा 'कुंडली भाग्य' सीरियल, पोस्ट में अपने नए शो के बारे में दिया यह हिंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल