YRKKH Spoiler: कदम-कदम पर अभिरा का साथ देंगी दादी-सा, अरमान अपनी पत्नी को बुलाएगा- सेल्फिश

YRKKH Spoiler: कदम-कदम पर अभिरा का साथ देंगी दादी-सा, अरमान अपनी पत्नी को बुलाएगा- सेल्फिश

2 months ago | 5 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दादी-सा और अभिरा की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, दादी-सा अपने पूरे परिवार के साथ पौद्दार फर्म जाएंगी। वह गिफ्ट में अपने छोटे बेटे मनोज को उसका अपना केबिन देंगी। मनीषा खुश हो जाएगी और अरमान से कहेगी, ‘थैंक्यू अरमान! मां-सा से मनोज के केबिन के लिए बात करने के लिए।’ लेकिन, अभिरा के आते ही मनीषा और मनोज की खुशियां छीन जाएंगी।

दादी-सा देंगी अभिरा को तोहफा

अभिरा भागते-भागते दादी-सा के पास आएगी और कहेगी, ‘दादी-सा…एयरलाइन्स वाला केस हम जीत गए दादी-सा।’ दादी-सा खुश हो जाएंगी। वह कहेंगी, ‘तुमने तो कमाल कर दिया लड़की।’ इसके बाद, दादी-सा एक बड़ा फैसला लेंगी। वह अभिरा को मनोज की कुर्सी पर बैठाएंगी और कहेंगी, ‘आज से ये नया केबिन तुम्हारा हुआ लड़की।’ अभिरा खुश हो जाएगी। वहीं मनोज और मनीषा दंग रह जाएंगे।

अरमान और अभिरा की लड़ाई

अरमान से ये सब चीजें बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वह मनोज और मनीषा का लटका हुआ चेहरा देख भड़क जाएगा और अभिरा से बात करने जाएगा। वह अभिरा से कहेगा, ‘तुमने वो केबिन क्यों लिया अभिरा? अरे एक केस तुम जीत जाओगी तो तुम चाचा-सा से उनका हक छीन लोगी क्या? कितनी सेल्फिश हो।’ अभिरा भड़क जाएगी। वह अरमान पर चिल्लाने लगेगी। वह कहेगी, ‘तुम्हारा मूड अच्छा हो तो सब ठीक है और न हो तो किसी का भी गुस्सा आकर मुझपर निकाल देते हो। मैं तुम्हारी पत्नी हूं अरमान। तुम्हारा पंचिंग बैग नहीं हूं।’

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में रजत को देख मेकर्स पर भड़का यूट्यूबर, कहा- ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More