YRKKH Spoiler: खतरे में पड़ेगी अरमान की जान, भयानक सपने में बदलेगा यह जश्न

YRKKH Spoiler: खतरे में पड़ेगी अरमान की जान, भयानक सपने में बदलेगा यह जश्न

3 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में फिर एक बार चीजें नया मोड़ लेने को तैयार हैं। कहानी में पांच साल का लीप लाने के बाद अब मेकर्स कई नए ट्विस्ट लाकर टीआरपी के ग्राफ पर नई छलांग लगाने को तैयार हैं। अपकपमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गंगौर फेस्टिवल के दौरान एक बड़ा हादसा हो जाएगा जो इस जश्न को एक भयानक सपने में बदल देगा। नतीजा यह होगा कि अरमान की जान खतरे में होगी।

भयानक सपने में बदल जाएगा सेलिब्रेशन

अभिरा भांप जाएगी कि कुछ तो गड़बड़ है और कुछ ही पल में एक जोरदार धमाका होगा। ग्राउंड पर भगदड़ मच जाएगी। चीख-पुकार मच जाएगी और कुछ ही सेकंड पहले जहां हंसी-खुशी का माहौल था वहां सिर्फ डर और कनफ्यूजन का माहौल दिखेगा। दादी सा जहां सदमे में होंगी वहीं एक सिलेंडर में हुआ धमाका वहां ऊंची-ऊंची लपटें पैदा कर देगा। इस भयानक माहौल में चीजें हैंडल करना सभी के लिए मुश्किल हो जाएगा।

अरमान को कहीं नहीं पाएगी अभिरा

अभिरा का दिल डूबने लगेगा क्योंकि वह देखेगी कि अरमान को अपने आसपास कहीं नहीं पाएगी। धुएं में उसके लिए आसपास कुछ भी देखना मुश्किल हो जाएगा। अभिरा जोर-जोर से अरमान का नाम पुकारने लगेगी और बदहवास होकर उसे ढूंढने लगेगी। तभी घबराई हुई सी दादी सा अभिरा का हाथ पकड़कर उसे खींच लेंगी और अब देखना यह होगा कि क्या अरमान की जान बच पाएगी या नहीं? कावेरी पौद्दार के दिमाग में आखिर क्या चल रहा है।

सीरियल में आगे आएंगे कौन से ट्विस्ट

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आगे और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि टीआरपी की रेस में बीते कुछ वक्त में यह सीरियल थोड़ा पिछल गया है। फैन थ्योरीज की मानें तो मेकर्स शो में कुछ नए किरदार जोड़ सकते हैं जो कहानी को एक नई रफ्तार दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: सामने आएगा राघव का भयानक अतीत, अनुपमा पकड़ेगी इंसाफ दिलाने की जिद

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# YRKKH     # अरमान    

trending

View More