YRKKH Spoiler: प्रेग्नेंसी में पत्नी को छोड़ जाएगा अरमान! पति और सास में किसकी सुनेगी अभिरा?

YRKKH Spoiler: प्रेग्नेंसी में पत्नी को छोड़ जाएगा अरमान! पति और सास में किसकी सुनेगी अभिरा?

2 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस ने लंबे वक्त तक अरमान और अभिरा की शादी का इंतजार किया है। फाइनली जब दोनों शादी के बंधन में बंध गए तो अभिरा प्रेग्नेंसी को लेकर अलग इश्यूज सामने आने लगे। अब जब अभिरा को पता है कि वह मां बन सकती है तो प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन्स के साथ अलग तरह का तमाशा शुरू हो गया है। दादी सा शुरू से ही अभिरा के खिलाफ रही हैं लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट यह आया है कि विद्या अपने बेटा-बहू के खिलाफ हो गई और कावेरी उनका सपोर्ट कर रही है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में यह ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।

ऑफिस में शुरू हो गई ये नई पॉलिटिक्स

रूही जो कि अचानक से अभिरा के सपोर्ट में आ गई थी, वो यह जानने के बाद वापस उसके खिलाफ हो गई है कि अभिरा अक्षरा की बेटी है। यहां तक कि मनीषा और मनोज भी अब अभिरा के खिलाफ हो चुके हैं क्योंकि उसे पौद्दार फर्म में अलग केबिन दे दिया गया है। दोनों को यह गलतफहमी हो गई है कि अभिरा मनोज की पोजिशन लेना चाहती है। बाद में हमने देखा कि विद्या, मनीषा और रूही ने अभिरा का अपमान किया। दशहरा के दौरान दादी सा पर हमला हुआ और बाद में पता चला कि ये गुंडे असल में अभिरा को मारने आए थे।

पति या सास, किसकी बात सुनेगी अभिरा?

जहां एक तरफ लोगों ने अभिरा को इसके लिए दोष देना शुरू कर दिया वहीं दादी सा लगातार उसके सपोर्ट में खड़ी रही हैं। अभिरा को जब पता चला कि वो प्रेग्नेंट है तो उसने बच्चे की परवाह करते हुए करवाचौथ का व्रत तोड़ दिया। इसके लिए भी उसे सबकी खरी खोटी सुननी पड़ी लेकिन जब अरमान को पता चला कि अभिरा ने व्रत क्यों तोड़ा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अरमान को जब से पता चला है कि अभिरा की प्रेग्नेंसी रिस्की है तब से वह चाहता है कि वह इस बच्चे को गिरा दे। जबकि दादी सा और अभिरा कुछ और ही चाहते हैं।

अरमान की वजह से टूटेगा अभिरा का दिल

अभिरा बच्चे को रखना चाहती है और कावेरी-विद्या के दिमाग में भी यही चल रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राजन शाही प्रोडक्शन के इस सीरियल में अभिरा बहुत खूबसूरत अंदाज में अरमान को यह खुशखबरी देने का फैसला करेगी लेकिन उसका प्लान उलटा पड़ जाएगा, क्योंकि अरमान के आने तक वो बेहोश हो जाएगी। जब डॉक्टर बताएगा कि अभिरा की प्रेग्नेंसी रिस्की है तब अरमान नाराज हो जाएगा और बिना उसकी बात सुने वहां से चला जाएगा। अभिरा को प्रेग्नेंसी में अपने पति से इस तरह के ट्रीटमेंट की उम्मीद नहीं थी और फिर एक बार अरमान की वजह से उसका दिल टूट जाएगा।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: क्या सृष्टि को पुलिस से बचाएगी झनक, बोस हाउस में होगी वापसी?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More