YRKKH Spoiler Alert: कहानी में आएगा 3 महीने का लीप, रूही होगी प्रेग्नेंट और बदलेंगी ये चीजें
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। साल 2009 से लेकर अभी तक शो में ना जाने कितने ही लीप आ चुके हैं और कितनी ही पीढ़ियां बदल चुकी हैं। स्टार कास्ट से लेकर कहानी तक लगभग सब कुछ नया हो गया है, नहीं बदला है तो बस शो का वो फ्लेवर जिसकी वजह से आज भी यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के अंदर बना हुआ है। शो में अभी की कहानी की बात करें तो फाइनली अरमान ने अभिरा से शादी कर ली है और अब उन्हें पौद्दार परिवार का प्रकोप झेलना है।
YRKKH में आने वाला है एक और लीप
विद्या की मर्जी के खिलाफ जाकर अरमान ने शादी तो कर ली लेकिन इससे उसकी मां खुश नहीं है। लिहाजा विद्या ने झगड़े की हद पार करते हुए अपने बेटे और बहू को निकल जाने का आदेश दिया। बात बिगड़ती देख कावेरी पौद्दार ने मामला संभाला और अब जब अरमान-अभिरा समेत सभी किरदार एक ही छत के नीचे आ चुके हैं तो खबर है कि मेकर्स फिर एक बार कहानी में ट्विस्ट लाने की फिराक में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक और लीप आने वाला है जिसके बाद कई चीजें बदलेंगी।
इसलिए डिप्रेशन में चली जाएगी अभिरा
शो में यह लीप ज्यादा लंबा नहीं, सिर्फ तीन महीने का होगा। यानि कहानी एक ही झटके में तीन महीने आगे बढ़ जाएगी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो लीक हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि अभिरा पौद्दार फर्म में काम कर रही है लेकिन अरमान उससे खुश नहीं है। हम देखेंगे कि अभिरा बहुत दुखी है और तीन महीने तक यही सब डिप्रेशन झेलेगी। लीप के बाद रूही और रोहित की जिंदगी भी बदलेगी क्योंकि रूही प्रेग्नेंट हो जाएगी। दोनों अपना परिवार बढ़ने से बहुत खुश होंगे।
रूही-रोहित की जिंदगी में आएगा चेंज
बता दें कि YRKKH के रविवार के एपिसोड की आखिर में एक नया स्पॉयलर दिखाया गया है जिसमें अरमान और अभिरा को इस बात पर डिसकशन करते देखा जा सकता है कि दादी सा का ऑफर स्वीकर करें या नहीं। अभिरा को लग रहा है कि अगर कावेरी पौद्दार को इनकार किया तो कहीं वो फिर एक बार उससे नाराज ना हो जाएं, लेकिन साथ ही अरमान यह सोच रहा है कि यह ऑफर स्वीकार करने का नुकसान क्या हो सकता है। जहां जमाई सा इस बात से नाराज हैं कि अभिरा के लिए कावेरी पौद्दार अपना ही बनाया नियम तोड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ रूही के बदलाव को अभिरा महसूस नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें: TMKOC Written Update: गोकुलधाम में होगी नारेबाजी, कैसे मिलेगा समस्या का समाधान?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !