YRKKH Spoiler Alert: तो खत्म हो जाएगा अरमान-अभिरा का रिश्ता? गलतफहमी की वजह से बढ़ेंगी दूरियां

YRKKH Spoiler Alert: तो खत्म हो जाएगा अरमान-अभिरा का रिश्ता? गलतफहमी की वजह से बढ़ेंगी दूरियां

3 months ago | 32 Views

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव इस शो में दर्शकों को रुझान बनाए रखते हैं। टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहने वाले इस शो की कहानी अब एक नए मोड़ से गुजर रही है। शो में दिखाया जा रहा है कि अभिरा और अरमान का रिश्ता अब टूटने की कगार पर खड़ा है। तो क्या कावेरी पौद्दार और रूही की कोशिशें कामयाब हो जाएंगी? क्या यह रिश्ता टूट जाएगा जिसके लिए अभिरा और अरमान ने लंबी लड़ाई लड़ी है? चलिए जानते हैं।

अरमान पौद्दार नहीं देगा अपनी अभिरा का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही जाकर अरमान को यह बता देगी कि अभिरा कभी मां नहीं बन सकती। अभिरा के बारे में यह जानकारी मिलना रूही और कावेरी को एक मौके जैसा नजर आ रहा है, जिसके जरिए वो फिर एक बार अरमान और अभिरा को अलग कर सकते हैं। संजय भी आग में घी डालने का काम कर रहा है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि कावेरी पूरी परिवार के सामने अभिरा को बेइज्जत करेगी और अरमान नामर्द की तरह खड़ा-खड़ा अपनी बीवी के बारे में ओछी बातें सुनता रहेगा।

YRKKH में आने जा रहा है अक्षरा वाला ट्विस्ट?

जब कोई कुछ नहीं बोलेगा तब मनीष गोयनका अपनी बच्ची के लिए खड़े होंगे और पूरे पौद्दार परिवार के मुंह पर तमाचा जड़कर वहां से अभिरा को ले जाएंगे। अभिरा के बेहोश होने पर उसके कुछ चेकअप करवाए गए थे जिनमें यह पता चला कि अभिरा कभी मां नहीं बन पाएगी। लेकिन क्या आपको यह ट्विस्ट देखकर कुछ याद नहीं आता है? कुछ इसी तरह की घटना पिछले सीजन में भी दिखाई गई थी जब अक्षरा के बारे में यह पता चलता है कि उसने अपने बच्चे को खो दिया है। लेकिन बाद में कहानी पलटती है।

क्या खत्म हो जाएगा अरमान-अभिरा का रिश्ता?

रही बात अरमान के पीछे खामोश खड़े रहने की तो फैन थ्योरीज की मानें तो अरमान के चुपचाप खड़े रहने की वजह कुछ और है। लेकिन अभिरा के लिए उसका ना बोलना अभिरा को उसकी मौन सहमति जैसा लगेगा। अभिरा को लगेगा कि शायद उसका पति अरमान भी कावेरी और परिवार के बाकी लोगों के पक्ष में आ गया है। माना जा रहा है कि अरमान का ऐसा करना दोनों के रिश्ते में दरार की वजह बन सकता है। तो क्या वाकई अरमान और अभिरा का रिश्ता खत्म होने वाला है? क्या वाकई अब फैंस के लिए वक्त आ गया है कि शो को एक और लीप से गुजरते देखें। क्या रूही इस मौके पर चौका मारने के लिए तैयार है?

ये भी पढ़ें: धर्म में नहीं मानती हैं अनुपमा की लीला बा! अल्पना बुच ने कहा- मैं थोड़ी कर्मयोगी इंसान हूं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More