YRKKH Spoiler Alert: परिवार के सामने बेइज्जत होगी रूही, नपुंसक बनकर खड़ा रहेगा अरमान

YRKKH Spoiler Alert: परिवार के सामने बेइज्जत होगी रूही, नपुंसक बनकर खड़ा रहेगा अरमान

3 months ago | 33 Views

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में जो नया ट्विस्ट आया है उससे फैंस पूरी तरह शॉक्ड हैं। कावेरी पौद्दार और रूही तो अभिरा और अरमान की जिंदगी बर्बाद करने में पूरा जोर लगा ही रही हैं, लेकिन जब भी मौका मिलता है तो बाकी का परिवार भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ता है। जब से रूही को पता चला है कि अभिरा मां नहीं बन सकती, तभी से उसके दिल में फिर एक बार अरमान को पाने की तड़प जाग उठी है और इस जानकारी को वह एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।

मौके पर चौका मारने पहुंचेगी रूही

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रूही जाकर अरमान के सामने घड़ियाली आंसू बहाएगी और उससे कहेगी कि जो मैं तुमसे कहने जा रही हूं वो तुम्हारे लिए सुनना आसान नहीं होगा, लेकिन एक बात याद रखना कि हम सब तुम्हारे साथ हैं। क्योंकि अरमान हर बार की रूही की चालबाजियों से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए वो उसे सख्त लहजे में जवाब देगा कि मेरे साथ अभिरा है रूही, और मुझे उसके अलावा किसी और के साथ की कोई जरूरत नहीं है।

नपुंसक बनकर खड़ा रहेगा अरमान

अरमान रूखे अंदाज में हाथ में पकड़ा हुआ सामान रखते हुए रूही से कहेगा कि जो बोलना है जल्दी बोलो वरना मैं जा रहा हूं यहां से। इस पर रूही एक झटके में वो बात कह देगी जिसे कहने के लिए वो काफी वक्त से सोच रही थी। रूही अरमान से कहेगी- अभिरा कभी मां नहीं बन सकती। प्रोमो वीडियो में इसके बाद वो सीन दिखाया गया है जिसमें कावेरी पौद्दार और संजय मिलकर पूरे परिवार के सामने अभिरा को बेइज्जत कर रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि अरमान भी यहां पर किसी नपुंसक की तरह खड़ा अपनी पत्नी की बदनामी का तमाशा देख रहा है।

परिवार के सामने बेइज्जत होगी रूही

कावेरी पौद्दार रूही से कहेगी- तुम्हारे आंगन में कभी किलकारियां नहीं गूंजेंगी अरमान। इस लड़की से शादी करके तुम्हें मिलेगा क्या। इस बात पर संजय भी आग में घी डालने से नहीं चूकेगा और अभिरा के जख्मों पर नमक रगड़ते हुए कहेगा- ये लड़की इस लायक ही नहीं है कि इसका अपना परिवार हो। जब कोई अभिरा का साथ नहीं देगा तब उसके परनानू (मनीष जी) उसके साथ खडे़ होंगे। वो अभिरा का हाथ थामेंगे और उसे वहां से लेकर चले जाएंगे। जाते-जाते मनीष जी पूरे पौद्दार परिवार के मुंह पर तमाचा मारते हुए कहेंगे- आंसुओं से इंसान पिघलते हैं, पत्थर नहीं। और इस घर में सिर्फ पत्थर बसते हैं।

ये भी पढ़ें: TMKOC: गोकुलधाम में आनेवाले खास मेहमान का चल गया पता, आपको भी जानकर होगी खुशी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More