YRKKH Spoiler Alert: रूही को निकाल बाहर फेंकेगा रोहित, खुलेगा अरमान पर डोरे डालने का सच

YRKKH Spoiler Alert: रूही को निकाल बाहर फेंकेगा रोहित, खुलेगा अरमान पर डोरे डालने का सच

3 months ago | 21 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अभिरा और अरमान की शादी एक ऐसी पहेली बन गई है जिसका कोई हल ही नहीं निकल रहा है। एक तरफ जहां अभिरा और अरमान एक दूसरे के साथ शाही के बंधन में बंधने के लिए आए दिन नए इम्तेहान दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रूही और दादी सा हर रोज नए पैंतरे खेल रही हैं ताकि किसी तरह दोनों की शादी रोकी जा सके। पिछले एपिसोड में हमने देखा कि रूही ने अरमान को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है कि अगर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी।

अरमान पर फिर डोरे डालेगी रूही

रूही दुल्हन के आउटफिट में आकर अरमान से कहेगी कि उससे शादी करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। अरमान एक ट्विस्ट के साथ रूही के साथ शादी के लिए राजी भी हो जाता है। लेकिन जो शर्तें उसने रखी हैं वो शायद ही कभी पूरी हो सकें। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ रूही गुमराह करके अरमान को उस जगह शादी के लिए बुला लेगी जहां उसे लग रहा होगा कि अभिरा उसका इंतजार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा को मंडप में पहुंचने पर पता चलेगा कि अरमान आया ही नहीं है।

अभिरा की हिम्मत तोड़ेंगे संजय-कावेरी

संजय और कावेरी मौका देखकर फिर एक बार अभिरा का हौसला तोड़ने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि अरमान आया नहीं है, मतलब वो तुमसे शादी करना ही नहीं चाहता है। लेकिन अभिरा साफ कहेगी कि यही बात मैं एक बार अरमान के मुंह से सुनना चाहती हूं। उधर जब रूही अरमान के सामने दुल्हन बनकर खड़ी होगी तो अरमान पूछेगा कि तुम यहां दुल्हन बनकर क्यों खड़ी हो और यह सब क्या है? तो रूही कहेगी कि यह हमारी जिंदगी की नई शुरुआत है। इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड में रूही को उसके कर्मों की सजा भी मिलेगी।

रूही को निकाल बाहर फेंकेगा रोहित

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को रूही के असली इरादे पता चल जाएंगे कि वो सिर्फ खेल खेल रही है। रोहित समझ जाएगा कि रूही सिर्फ उसके साथ होने का दिखावा करती है और असल में वो अरमान से प्यार करती है। रोहित को रूही का अरमान से शादी करने की कोशिश वाला सच भी पता चल जाएगा। इसके बाद रोहित के गुस्से का ज्वालामुखी फूटेगा और वह उठाकर रूही को घर से बाहर फेंक देगा। लेकिन हर हाल में रूही को स्वीकार कर लेने वाली कावेरी पौद्दार इसके बाद भी अपनी लाडली बहू को माफ करेंगी? यह तो अगले एपिसोड में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: TMKOC Spoiler Update: खुल गया 21 लाख के चेक का राज, क्या करेगी टप्पू सेना?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More