YRKKH Spoiler Alert: रूही संग सुसाइड करने जा रहा अरमान, एक झटके में उतर जाएगा प्यार का भूत

YRKKH Spoiler Alert: रूही संग सुसाइड करने जा रहा अरमान, एक झटके में उतर जाएगा प्यार का भूत

3 months ago | 20 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अगला एपिसोड आपके लिए काफी शॉकिंग हो सकता है। अभिरा और रूही के बीच लगातार पिस रहा अरमान अब एक बड़ा फैसला ले चुका है। रूही के प्यार का भूत उतारने के लिए उसने कुछ ऐसा तय किया है जिसकी कीमत अभिरा को भी चुकानी पड़ सकती है। शो के रविवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि रूही की किचकिच से परेशान होकर एक तरफ अरमान उसे साथ लेकर गाड़ी से कहीं निकल गया है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा भी विद्या की जिद के चलते मंडप से भाग गई है।

अब अरमान उतारेगा रूही का भूत

लेकिन इससे भी ज्यादा शॉकिंग वो है जो मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया है। नए स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अरमान गाड़ी में रूही को साथ लेकर काफी तेज रफ्तार में ड्राइव करता जा रहा है। आदतन रूही उससे यह सवाल करेगी कि हम कहां जा रहे हैं। गुस्से में ड्राइव कर रहा अरमान उसे जो जवाब देगा वो सुनकर रूही की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी। अरमान कहेगा- ये दुनिया हमें जीते-जी एक नहीं होने देगी। इसलिए हम इस दुनिया से बहुत दूर जा रहे हैं। अरमान आसमान की तरफ उंगली दिखाते हुए कहेगा- वहां।

खाई में गाड़ी कुदाने जा रहा है अरमान

यह सुनकर रूही की हालत खराब हो जाएगी और उसे पहले-पहल तो समझ ही नहीं आएगा कि वो क्या करे। लेकिन अब देखना यह है कि कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आएगा। क्योंकि प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान सामने एक खाई की तरफ गाड़ी तो तेज रफ्तार में भगाए चला जा रहा है। जाहिर है कि वो गाड़ी को खाई में कुदा देना चाहता है। लेकिन क्या वो वाकई ऐसा करेगा? क्या रूही और अरमान की साथ में मौत हो जाएगी? या फिर कोई एक बच जाएगा? अगर हां तो इस पूरे घटनाक्रम में कौन अपनी जान गंवाएगा? ऐसे कई सवालों की जवाब अभी फैंस को मिलना बाकी हैं।

क्या अरमान और रूही को बचा पाएगी अभिरा?

सोशल मीडिया पर फैन थ्योरीज की मानें तो इस सबमें अगर रूही को कुछ होगा भी तो अभिरा अरमान को बचा लेगी। क्योंकि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा को उधर यह अहसास हो जाएगा कि अरमान किसी खतरे में है। वह अरमान की मदद करने दौड़ेगी लेकिन क्या वो दोनों को बचा पाएगी। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: TMKOC Latest Update: गोकुलधाम को लगेगा झटका, 21 लाख का चेक लाएगा बड़ा ट्विस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More