YRKKH Spoiler: पति के आगे खुलेगी अभिरा की प्रेग्नेंसी की बात, मां और बच्चे में किसे बचाएगा अरमान?

YRKKH Spoiler: पति के आगे खुलेगी अभिरा की प्रेग्नेंसी की बात, मां और बच्चे में किसे बचाएगा अरमान?

2 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बीच शो की स्टार कास्ट से लेकर कहानी और किरदारों की पीढ़ियां तक बदल चुकी हैं। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर इस सीरियल में फैंस ने देखा कि कुछ हालातों के चलते अभिरा और अरमान की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज हुई और फिर एक वक्त ऐसा आया कि पौद्दार परिवार को इस कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के बारे में पता चल गया। जब दोनों अलग हो रहे थे तभी उन्हें अहसास हुआ कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं और फिर अभिरा-अरमान ने दूसरी शादी करने का फैसला किया।

परिवार को पता चलेगी प्रेग्नेंसी की बात

इस शादी में बहुत सी मुश्किलें आईं लेकिन फाइनली परिवार मान गया। विद्या और रूही ने शादी में मुश्किलें खड़ी करने की खूब कोशिशें कीं, लेकिन आखिर में बात बन गई। अब जब अरमान और अभिरा शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो शो में प्रेग्नेंसी वाला ट्रैक चल रहा है। कई दिनों तक सबने अभिरा को इसलिए कोसा कि वह मां नहीं बन सकती है लेकिन फाइनली यह राज सबके सामने खुल गया कि अभिरा मां बन सकती है। लेकिन अब बता चला है कि उसकी प्रेग्नेंसी बहुत रिस्की है। अभिरा अपनी प्रेग्नेंसी की बात को अभी तक छिपाती रही है लेकिन अब अरमान को इस बारे में पता चल जाएगा और फिर देखना होगा कि चीजें किस तरह बदलती हैं।

अभिरा ने लिया यह शॉकिंग फैसला

दरअसल जब सभी को पता चला कि अभिरा मां नहीं बन सकती है और अरमान का पिता बनने का सपना पूरा नहीं कर पाएगी तो पूरा परिवार और खासकर विद्या बहुत नाराज हो गई। उसने इस शादी की खिलाफत करना शुरू कर दिया। लेकिन अब जबकि अभिरा मां बन सकती है और यह बात सबके सामने आएगी तो चीजें किस तरह बदलेंगी यह देखना होगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा एक होटल में अरमान का इंतजार कर रही है और वह फैसला करेगी कि वह आज किसी भी सूरत में अरमान को सच बता देगी।

पत्नी-बच्चे में किसे बचाएगा अरमान

अभिरा ने उसकी प्रेग्नेंसी रिस्की होने के बावजूद इस बच्चे को रखने का फैसला किया है क्योंकि वो अपने पति अरमान का पिता बनने का सपना पूरा करना चाहती है। हालाकि जब अरमान होटल पहुंचेगा तो अभिरा बेहोश हो जाएगी। वहां मौजूद एक डॉक्टर अरमान को बताएगा कि अभिरा प्रेग्नेंट है और उसकी प्रेग्नेंसी रिस्की है। डॉक्टर कहेगा कि अरमान को अपनी पत्नी की दोहरी देखभाल करने की जरूरत है। अरमान को भी यह जानकर बहुत धक्का लगेगा कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट तो है लेकिन सिचुएशन रिस्की है।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली के शो में होगी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस की एंट्री, अनुपमा से होगा खास रिश्ता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# YehRishtaKyaKehlataHai     # Abhira     # Ruhi    

trending

View More