YRKKH Spoiler: कॉलेज में बच्चों के बीच बेइज्जत होगी अभिरा, बहन की सलाह पर क्या एक्शन लेगा अरमान?

YRKKH Spoiler: कॉलेज में बच्चों के बीच बेइज्जत होगी अभिरा, बहन की सलाह पर क्या एक्शन लेगा अरमान?

6 hours ago | 5 Views

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अभिरा के तलाक के बाद लगातार और ज्यादा पेचीदा होती चली जा रही है। अरमान का सच सामने आने के बाद अभिरा ने सिर्फ अपने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है बल्कि अब वह कॉलेज जॉइन करके अपनी पढ़ाई फिर से पूरी करना चाहती है। अब क्योंकि कॉलेज में अरमान ही उसका प्रोफेसर होगा, तो इस तरह कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने जा रही है।

कॉलेज में होगी अभिरा के बारे में गॉसिप्स

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को उसकी निजी जिंदगी को लेकर निशाना बनाया जाएगा। अभिरा और अरमान के तलाक को लेकर बातें उड़ाई जाएंगी और उसे इन चुनौतियों का सामना करना होगा। कुछ स्टूडेंट अभिरा की निजी जिंदगी को लेकर बातें करते दिखाई पड़ेंगे, जो कहेंगे कि कैसे अभिरा ने इतने भले इंसान को तलाक दे दिया। वो अरमान की अच्छाई को लेकर बात करेंगे और कहेंगे कि उसने इतने अच्छे इंसान की कीमत नहीं जानी। स्टूडेंट आपस में यह भी कहेंगे कि उन्होंने सुना है कि अभिरा ने पौद्दार परिवार से एलुमिनाई में 200 करोड़ रुपये ले लिए हैं, ताकि ऐश की जिंदगी जी सके।

अरमान को यह सुझाव देगी बहन चारू

सिर्फ अभिरा ही नहीं बल्कि कुछ बच्चे अरमान के बारे में भी बातें करेंगे और कहेंगे कि शायद अरमान का कहीं और चक्कर चल रहा है। एक तरफ जहां अभिरा इस तरह के गॉसिप्स से बुरी तरह हिल जाएगी वहीं चारू जाकर अरमान को समझाएगी कि उसे कुछ भी करके इस तरह के गॉसिप्स को रोकना होगा क्योंकि यह सब अभिरा को तोड़कर रख देगा। अरमान यह सुझाव देगा कि उसके कुछ भी कहने पर हो सकता है कि प्रिंसिपल कॉलेज की इमेज को ध्यान में रखते हुए उसे कॉलेज से निकाल दे।

अभिरा में फिर हिम्मत जगाएगा अभीर

वहीं चारू कहेगी कि अगर यह सब नहीं रुका तो हो सकता है कि परेशान होकर अभिरा खुद ही कॉलेज छोड़ दे। अभिरा को इस तरह टूटता देखकर अभिर भी अपनी बहन की मदद करेगा और उसे याद दिलाएगा कि कैसे वह एक बहुत जुगाड़ू लड़की है और अपनी जिंदगी की मुश्किलों से जीतने के लिए भी कुछ ना कुछ जुगाड़ जरूर निकाल सकती है। अभिरा, अरमान और रूही की जिदंगी आगे क्या मोड़ लेगी? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: अनुपमा सीरियल से क्यों हटाई गईं अलीशा परवीन? सुनिए शिवम खजूरिया और राजन शाही का जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More