YRKKH Spoiler: अभिरा ने ले लिया बहुत बड़ा चैलेंज, क्या संगीत सेरेमनी में नाचेंगी दादी सा?

YRKKH Spoiler: अभिरा ने ले लिया बहुत बड़ा चैलेंज, क्या संगीत सेरेमनी में नाचेंगी दादी सा?

3 months ago | 27 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फाइनली अरमान और अभिरा के रिश्ते को कावेरी पौद्दार की सहमति मिल गई है। शादी की तैयारियों के बीच कई चुनौतियों का सामना करते हुए अभिरा ने घर में नथ फंक्शन आयोजित किया जिसमें मनीष गोयनका भी शरीक हुए। इसी फंक्शन में मनीष जी को पता चला कि अभिरा असल में उनकी बेटी अक्षरा की बेटी है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रूही की छटपटाहट बढ़ती जा रही है। वह पूरी कोशिश कर रही है कि इस शादी में मुश्किलें पैदा करे।

YRKKH में क्या चल रही है कहानी

दादी सा भी अभिरा की जिंदगी मुश्किल करने में अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इसी क्रम में वह यह शर्त रख देगी कि एक और इवेंट का आयोजन होना चाहिए जिसमें उसकी तरफ से तोहफे दिए जाएंगे। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मनीष जी तोहफे लेकर पहुंच जाते हैं और वह सबके सामने अभिरा की असली पहचान सबको बताते हैं। रूही भी अपना अगला पैंतरा खेलते हुए अभिरा पर अरमान को चुराने का आरोप लगा देती है। नाराजगी में अभिरा इवेंट कैंसिल करने की बात कहकर चली जाएगी।

धर्मसंकट में पड़ेगें मनीष गोयनका

जाते हुए वह अपनी इंगेजमेंट रिंग रूही को दे जाएगी और क्योंकि रूही बेहोश हो जाएगी तो ऐसे में मनीष खुद को धर्मसंकट में खड़ा पाएंगे। वह नहीं समझ पाएंगे कि उन्हें अभिरा के पीछे जाना चाहिए या फिर रूही की मदद करनी चाहिए। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अरमान को अपने दिल की बात बताते हुए कहेगी कि वो चाहती है कि कावेरी उसकी शादी के हर फंक्शन में पार्टिसिपेट करे। अभिरा कहेगी कि वो दादी सा को अपनी संगीत सेरेमनी में नचाना चाहती है। अरमान को यह बात जमेगी नहीं।

कावेरी को यूं संगीत में लाएगी विद्या

बाकी लोग भी थोड़े परेशान होंगे। जब संगीत सेरेमनी में बारिश हो जाएगी तो सब कहेंगे कि शायद कुदरत भी अभिरा के फैसले के साथ नहीं है। सभी लोग गाड़ी में जाने का फैसला लेंगे लेकिन अरमान की गाड़ी अचानक खराब हो जाएगी। विद्या के पूछने पर अरमान बताएगा कि गाड़ी खराब हो गई है तब विद्या कावेरी से कहेगी कि नजदीकी ढाबे पर चलना ठीक रहेगा। सभी 'स्वाद दा ढाबा' नाम के एक ढाबे पर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने पर सभी शॉक्ड होंगे, क्योंकि अभिरा की संगीत सेरेमनी इसी ढाबे पर आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming Twist: पुलिस को मिलेगी वनराज शाह की लाश, अनुपमा के साथ शिनाख्त के लिए जाएगी लीला बा

#     

trending

View More