YRKKH Spoiler: अभीर लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग, गाड़ी से टक्कर मारकर भाग जाएगी विद्या
2 days ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अभी अरमान और अभिरा की लव स्टोरी वाले ट्विस्ट ला रही है। दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था लेकिन अरमान और अभिरा दोनों ही एक दूसरे की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अभिरा ने जब कॉलेज में एडमिशन ले लिया तो अरमान प्रोफेसर बनकर वहां पहुंच गया। लेकिन फिर कॉलेज में अचानक छुट्टियां पड़ गईं और फिर एक बार दोनों के दरमयां फासले आ गए। लिहाजा पौद्दार परिवार ने वैकेशन पर जाने का फैसला किया जहां गोयनका फैमिली भी मिल गई।
अरमान और अभिरा में फिर बढ़ेंगी तल्खियां
दोनों ने साथ में गेम्स खेले और दोनों परिवारों को एक दूसरे के करीब आने का मौका मिला। लेकिन फिर सब गड़बड़ हो गया जब विद्या को यह गलतफहमी हो गई कि अभीर ने कियारा के साथ गलत हरकत की है। लेकिन उस वक्त सभी के होश उड़ गए जब कियारा ने बताया कि वह खुद ही अभीर के कमरे में गई थी। जहां एक तरफ कावेरी पौद्दार ने कियारा को थप्पड़ जड़ दिया, वहीं दूसरी तरफ अरमान पौद्दार ने अपनी बहन का साथ देने का फैसला किया। कावेरी ने गुस्से में ट्रिप को वहीं खत्म कर देने की बात कह दी और अब अरमान और अभिरा को मिलने वाला फिर एक बार कम हो गया है।
अभीर को टक्कर मारकर चली जाएगी विद्या
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिरा और विद्या के रास्ते आपस में क्रॉस कर जाएंगे, क्योंकि विद्या की वजह से हुए एक हादसे की वजह से अभिर बेहोश हो जाएगा। क्योंकि अभिर हेलमेट पहना होगा, तो विद्या उसे पहचान नहीं पाएगी और घबराहट में उसे वहीं छोड़कर गाड़ी लेकर निकल जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर को इलाज देर से मिल पाने की वजह से उसकी हालत गंभीर हो जाएगी और वह अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए लड़ता दिखाई पड़ेगा। इस सबके बाद अभिरा का गु्स्सा सातवें आसमान पर चला जाएगा और अरमान भी इसमें उसका पूरा साथ निभाता नजर आएगा।
जब सामने आएगा विद्या की हरकत का सच
अरमान और अभिरा मिलकर उस शख्स को पकड़ने में पूरी जान लगा देंगे जिसकी वजह से अभीर की यह हाल हुई है। विद्या की घबराहट पर रूही अभिरा का ध्यान ही नहीं जाएगा। अब यहां से कहानी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, क्योंकि जैसे ही अरमान और अभिरा को यह सच पता चलेगा कि विद्या ही वो शख्स है जो अभीर को सड़क पर गाड़ी से टक्कर मारने के बाद उसे वहीं पर छोड़कर चली आई थी, तो जाहिर है कि अभिरा गु्स्से में सारी हदें पार कर जाएगी। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama: 'मैंने एक्टर्स को खड़े-खड़े शो से निकाला', अलीशा को हटाने पर भी बोले राजन शाही
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल