YRKKH: रोमित राज ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे भाई की शादी है, कन्फ्यूज हुए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस

YRKKH: रोमित राज ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे भाई की शादी है, कन्फ्यूज हुए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस

3 months ago | 27 Views

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब सारा ड्रामा होने वाला है। दरअसल, जब अभिरा के मां न बन पाने की बात दादी सा के सामने आएगी तब वह अरमान और अभिरा की शादी कैंसल कर देंगी। ऐसे में बड़े पापा, अभिरा को जबरदस्ती गोयनका हाउस ले आएंगे। अरमान, अभिरा से बात करने की कोशिश करेगा। अपनी शादी को बचाने की कोशिश करेगा। किंतु अभिरा सच जानने के बाद अरमान से शादी करने से इनकार कर देगी। आगे क्या होगा? इसका हिंट शो में रोहित पोद्दार का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोमित राज ने दिया है।

फोटो देख क्यों कन्फ्यूज हुए दर्शक?

रोमित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कृष, कियारा और आर्यन के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, ‘मेरे भाई की शादी है।’ रोमित की इन फोटोज ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है। वे कह रहे हैं कि आज का प्रोमो देखने के बाद उन्हें लगा था कि अरमान और अभिरा की शादी कैंसिल हो गई है। किंतु अब फोटो देखकर वे कन्फ्यूज हो गए हैं कि शादी होगी या नहीं।

क्या बोल रही है जनता?

रोमित के पोस्ट पर कमेंट कर एक ने लिखा, ‘कहीं ये सपना तो नहीं है? इतनी जल्दी घरवाले अभिरा और अरमान की शादी के लिए कैसे मान जाएंगे?’ दूसरे ने लिखा, ‘अभी तो इतनी सारी चीजों के ऊपर से पर्दा हटना बाकी है, यहां क्या हो रहा है? क्या ये प्रोमो शूट है? बताओ प्लीज। क्योंकि रूही का सच सामने आए बिना और अभिरा की प्रेग्नेंसी का टॉपिक सुलझे बिना शादी नहीं हो सकती है? हमें अरमान और अभिरा की शादी में स्ट्रेस नहीं चाहिए।’

ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुपमा में होगी नई एंट्री, सुधांशु के शो छोड़ने के बाद अब ये एक्टर लाएगा कहानी में ट्विस्ट?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More