YRKKH Review: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स से खफा हुए दर्शक, बोले- ये क्या मजाक था

YRKKH Review: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स से खफा हुए दर्शक, बोले- ये क्या मजाक था

3 months ago | 22 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स से दर्शक खुश नहीं हैं। दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया था कि ‘ओ कान्हा’ सुनते ही रूही को पैनिक अटैक आ जाता और बड़े पापा, अभिरा से सवाल करते हैं कि उसने ये गाना कहां से सीखा। ऐसे में ऑडियंस की उम्मीदें बढ़ गई थीं। ऑडियंस को लगा कि अब अभिरा और अक्षरा का कनेक्शन सबके सामने आ जाएगा। हालांकि, जब एपिसोड आया तब ऐसा कुछ नहीं हुआ।

एपिसोड में क्या हुआ?

एपिसोड में जब बड़े पापा ने अभिरा से पूछा कि उसने ये भजन कहां से सीखा तब अभिरा ने उनसे झूठ बोल दिया। अभिरा ने कहा कि उसने ये भजन किसी मंदिर में सुना था। ऐसे में दर्शक निराश हो गए हैं। दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है कि अभिरा ने बड़े पापा से झूठ क्यों बोला क्योंकि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का एक सीन दिखाया जा चुका है जिसमें अभिरा ‘ओ कान्हा’ सुनते ही अक्षरा को याद करने लगती है और उसे पागलों की तरह ढूंढने लगती है।

क्या बोल रहे हैं दर्शक?

एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या मजाक था।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या रीजन था कि मंदिर में सुना। पहले भी तो मम्मा वाला गाना बोला था।’ तीसरे ने लिखा, ‘अभिरा ये बात क्यों छिपा रही है कि ये उसकी मम्मा का गाना है? या तो राइटर्स नींद में हैं या अभिरा कुछ प्लान कर रही है।’ चौथे ने लिखा, ‘ये क्या था? अभिरा ने ऐसा क्यों किया? ये मेरी मम्मा गाती थी क्यों नहीं बोला?’

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: दादी सा फेंक देंगी इंगेजमेंट रिंग, अभिरा को नीचा दिखाएगा संजय

#     

trending

View More