YRKKH Reaction: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये सीन कर रहा है ट्रेंड, लोग अक्षरा से कर रहे हैं अभिरा की तुलना

YRKKH Reaction: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये सीन कर रहा है ट्रेंड, लोग अक्षरा से कर रहे हैं अभिरा की तुलना

3 months ago | 32 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। दरअसल, लोग X पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेसेस हिना खान (अक्षरा), शिवांगी जोशी (नायरा), प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) और समृद्धि शुक्ला (अभिरा) की शादी की तस्वीर शेयर कर उनके ब्राइडल लुक को कम्पेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे मेकर्स की पसंद की भी तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेकर्स ने चारों के ब्राइडल लुक पर मेहनत की है और हर बार दर्शकों को हैरान किया है।

अक्षरा से हो रही है अभिरा की तुलना

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर अभिरा के लुक की तुलना अक्षरा से कर रहे हैं। वे आज के एपिसोड में दिखाए गए एक सीन को शेयर कर कह रहे हैं कि अभिरा बिल्कुल अपनी मां की तरह लग रही है। वहीं कुछ हिना खान (अक्षरा), शिवांगी जोशी (नायरा), प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) और समृद्धि शुक्ला (अभिरा) में से प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) के लुक को बेस्ट बता रहे हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

इस सीन की हो रही है चर्चा

अभिरा लुक को फीका बता रहे हैं कुछ लोग

वहीं कुछ लोग, जिन्होंने अभिरा का किरदार निभाने वालीं समृद्धि शुक्ला का पहला शो ‘सावी की सवारी’ देखा है, वे अभिरा के ब्राइडल लुक को फीका बता रहे हैं। वे कह रहे हैं कि समृद्धि जब ‘सावी की सवारी’ में दुल्हन बनी थी तब इससे ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।

ये भी पढ़ें: Anupamaa 20th Sept: डिंपी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा, अनुज कपाड़िया को मिलेगा कमबैक का मौका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More