YRKKH: पौद्दार परिवार को मिलेगी बुरी खबर, अभिरा को हड़बड़ी में हॉस्पिटल लेकर जाएगा अरमान

YRKKH: पौद्दार परिवार को मिलेगी बुरी खबर, अभिरा को हड़बड़ी में हॉस्पिटल लेकर जाएगा अरमान

1 month ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आएगा। ये लीप कुछ महीनों का ही होगा। लीप के बाद अभिरा और रूही का बेबी बंप दिखाया जाएगा। एक तरफ, पौद्दार हाउस में अभिरा और रूही की गोदभराई की रस्म होगी। दूसरी तरफ, पंडित जी, दादी-सा और विद्या को बुरी खबर देंगे। पंडित जी भविष्यवाणी करेंगे कि पौद्दार हाउस में दो नहीं, सिर्फ एक बच्चा आएगा। पंडित जी भविष्यवाणी सुन दादी-सा और विद्या घबरा जाएंगे।

क्या बोले पंडिज जी?

सामने आए प्रोमो में दादी-सा और विद्या, रूही और अभिरा के पैरों के निशान लेते नजर आते हैं। वे दोनों के पैरों के निशान पंडित जी को दिखाते हैं। दादी-सा, पंडिज जी से कहती हैं, ‘ये हमारी दोनों बहुओं के पांव के निशान हैं। ये दोनों मां बनने वाली हैं। आशीर्वाद दीजिए। सौभाग्य इनका साथ दे।’ पंडित जी, रूही और अभिरा के पैरों के निशान देख दंग रह जाते हैं। ऐसे में दादी-सा उनसे पूछती हैं, ‘क्या हुआ पंडित जी सब ठीक है?’

डर जाएगी अभिरा

पंडित जी कहते हैं, ‘आपकी किसी एक बहू पर दुर्भाग्य का साया पड़ने वाला है कावेरी जी। घर में दो नहीं, एक ही बच्चा आने वाला है।’ इधर पंडिज जी भविष्यवाणी करेंगे उधर अभिरा के मन में बुरे-बुरे ख्याल आने लगेंगे। अभिरा डर जाएगी। वह अरमान को कॉल करेगी और कहेगी, ‘अरमान मुझे बहुत डर लग रहा है। मैं बीएसपी को महसूस नहीं कर पा रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब हम क्या करेंगे। क्या होने वाला है अरमान?’ इसके बाद, अरमान तुरंत अभिरा को हॉस्पिटल लेकर जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'मेरी मां के बेडरूम में रुकती थी.. चुरा ले जाती उनके जेवर', रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी के ताजा आरोप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More