YRKKH New Promo: पागल हो जाएगा अरमान, हर तरफ दिखने लगेगी रूही, बीएसपी के नामकरण में होगा धमाका
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत बड़ा धमाका होगा। दरअसल, अरमान असमंजस में है। वह न ही अभिरा काे बीएसपी का सच बताकर उसका दिल तोड़ना चाहता है और न ही रूही-रोहित से उनका बेटे लेना चाहता है। उस हर समय रूही दिखने लगती है। उसे हर वक्त ऐसा लगता है जैसे रूही उससे सवाल कर रही हो। ऐसे में वह परेशान हो जाता और अभिरा को उसपर शक होने लगता है।
इमोशनल होगी अभिरा
सामने आए प्रोमो में अभिरा, बेबी शर्मा पौद्दार के साथ सज-धजकर तैयार खड़ी रहती है। वह बीएसपी को अपने सीने से लगाती और कहती है, ‘जो खुशी मुझे लगा था मुझे कभी नहीं मिलेगी, वो खुशी हो तुम।’ विद्या, अभिरा के पास आती है और कहती है, ‘अभिरा और अरमान का नाम जोड़कर इसका नाम रखेंगे।’ अभिरा इमोशनल हो जाती है।
अरमान से सवाल करेगी रूही?
अभिरा, बीएसपी के साथ उसके नामकरण समारोह में जाती है। दादी-सा पहले अभिरा का मुंह मीठा करवाती हैं और फिर अरमान के पास जाती हैं। जैसे ही दादी-सा, अरमान का मुंह के पास मिठाई लेकर आती हैं, अरमान को रूही दिखने लगती है। वह परेशान हो जाता है। अरमान को टेंशन में देख अभिरा उससे सवाल पूछने लगती है। अभिरा कहती है, ‘तुम परेशान लग रहे हो। कुछ हुआ है क्या?’
यहां देखिए प्रोमो
आगे क्या होगा?
कहा जा रहा है कि जब अभिरा और अरमान अपने बेटे का नामकरण कर रहे होंगे तब रूही को पूरी तरह होश आ जाएगा। रूही, अभिरा के बेटे के नामकरण समारोह में पहुंचेगी और अपने बच्चे के बारे में उससे सवाल पूछेगी।
ये भी पढ़ें: TRP लिस्ट में छिनी 'अनुपमा' की बादशाहत, रुपाली पर गंभीर आरोपों के बीच यह शो बना नंबर वन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# येरिश्ताक्याकहलाताहै # अभिरा # रूही